भारत में आप इन 10 क्रेडिट कार्ड के फायदे सुनकर चौंक जाएंगे। Best Credit Card In India

Best Credit Card In India: Free Credit Card apply online करना चाहते हैं तो पहले जाने कौन सा सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है। (2023)

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) एक प्लास्टिक का कार्ड होता हैं। जिसकी मदद से आप कोई भी Online समान खरीदने में या किसी समान का Online payment करने में कर सकते हैं। जिस बैंक का कार्ड होता है वह बैंक उस समय आपका पेमेंट कर देती है। आप बैंक को कुछ समय बाद पैसे वापस कर सकते हैं। इसी बीच बहुत से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर केई तरह के कैशबैक, पुरस्कार और खरीदारी, पेट्रोल और यात्रा पर कई तरह की छूट जैसे बेजोड़ लाभ मिलते हैं। आप सही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) चुनकर इसका भरपूर फायदा उठा सकते हो लेकिन आज के समय में जब हर कंपनी और बैंक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सुविधा उपलब्ध करा रही है। तो एक सही क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनना बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है।
हम भारत के 10 Best Credit Card के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे, जिस को पढ़कर आप फिर डिसाइड करें कि हमें कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) अपने लिए लेना है। Read More – फ्री में पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन, आप मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका Game खेलकर जानें।

Best free credit card in India
Best free credit card in India

क्रेडिट कार्ड के फायदे हिंदी में जानें – (2023)

  • क्रेडिट कार्ड के लाभ निम्नलिखित हैं।
  • इंश्योरेंस कवर
  • वेलकम ऑफ़र
  • रिवार्ड पॉइंट, कैशबैक, डिस्काउंट
  • फ्यूल सरचार्ज पर छूट
  • कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
  • EMI कंवर्जन
  • परिवार के सदस्यों के लिए ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड
  • कंजीयस सर्विस

Free Credit Card apply online करना चाहते हैं तो पहले जाने कौन सा सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है। (Which Credit Card is Best in India)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) (2023)

भारत में सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड की गिनती में गिने जाने वाला SBI Credit Card है। SBI Credit Card एलीट का इस्तेमाल अधिकतर लोग लाउंज एक्सेस और शॉपिंग के लिए करते हैं। इसको इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों ने 5 में से 4.5 रेटिंग दी है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहकों को 1 लाख रुपए का धोखाधड़ी देयता बीमा भी दिया जाता है। इसकी वार्षिक शुल्क 4999 पड़ता है, जबकि इसमें ऐड-ऑन शुल्क: शून्य है।

विशेषताएं

  • यदि आप इस Credit Card से 3 लाख से 4 लाख तक के साल में खर्च पर 10,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करते हैं।
  • आप साल में 6 हज़ार के मूल्य के मानार्थ मूवी टिकट भी मिल सकते हैं।
  • 5000 रुपए की कीमत का वेलकम ई–गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • साल में दो घरेलू हवाईअड्डा के लाउंज में नि:शुल्‍क प्रवेश उपलब्‍ध होता है।
  • SBI Credit Card से रिटेल, खानपान और डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीदारी करने पर 5 गुना रिवार्ड पॉइंट

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Ace Credit Card)

भारत में पिछली कुछ समय से Axis Bank अपनी हर ब्रांच छोटे-छोटे शहरों में भी ओपन कर रहा है। जिससे फायदा वहां के रहने वाले लोकल लोगों को होने लगा है। अब इस बैंक के क्रेडिट कार्ड लोग बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं जिसकी वजह यह भी हो सकती हैं कि Axis Bank ग्राहकों को बहुत लुभाने वाले ऑफ़र दे रहा है।
Axis Bank Ace Credit Card से सभी तरह के खर्च पर 2% का कैशबैक (Cashback) मिलता है। यह कार्ड उनके लिए सबसे अच्छा है जिन्हें यह नहीं पता कि वह किस चीज पर सबसे पैसा खर्च करते हैं।
यदि आप 45 दिनों में 10,000 रु. खर्च करते हैं तो ज्वाइनिंग फीस 499 रुपए रिफंड हो जाएगी। इसके अलावा रिन्यूअल फीस: 499 रूपये हैं। यदि आप पिछले वर्ष में 2 लाख रु. या अधिक खर्च करने पर रिफंड हो जाएगी।

विशेषताएं

  • Axis Bank Ace Credit Card से सभी अन्य खर्च पर 2% कैशबैक प्राप्त करें।
  • Google Pay से बिल भुगतान और मोबाइल रिचार्ज करने पर 5% Cashback
  • आपको Swiggy, Zomato और Ola पर भी 4% कैशबैक प्राप्त होगा।

HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Regalia Credit Card)

आपको भारत में बहुत से क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे। जहां अच्छी सुविधाएं मिलती है। लेकिन HDFC क्रेडिट कार्ड ने ग्राहकों के मन में जो भरोसा बनाया है वह शायद कोई और बैंक नहीं बनाई पाई है। HDFC Regalia Credit Card के ग्राहकों जॉइनिंग फीस 2,500 रू + GST है। और रिन्यूअल फीस 2,500 रू + GST पिछले साल 3 लाख खर्च करने पर रिफंड हो जाएगी।

विशेषताएं

  • खानपान पर छूट, ट्रेवल ऑफ़र, फ्लाइट, रिवॉर्ड प्रोग्राम और होटल बुकिंग पर भारी रिवार्ड की सुविधा।
  • यदि आप HDFC Credit Card से 5 लाख रुपए खर्च करने पर 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट और 8 लाख रुपए के खर्च पर अतिरिक्त 5,000 पॉइंट पाये।
  • सभी रिटेल खर्चों (यूटिलिटी बिल, इंश्योरेंस, एजुकेशन, रेंट आदि) पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें।

Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) –

Flipkart से करोड़ों लोग हर रोज Shopping करते हैं। अब उनका Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बहुत ज्यादा आकर्षित कर रहा है। इस Card से आप Flipkart और Myntra से Online shopping करते हो तो 5% का कैशबैक प्रदान किया जाता है। इसके अलावा Swiggy, Uber, PVR और Cure.fit पर भी 4% का कैशबैक दिया जाता है। इसकी जॉइनिंग फीस 500 रूपये वार्षिक है। जबकि रिन्यूअल फीस 500 रू यदि आप पिछले साल में 2 लाख खर्च करते हो तो फीस माफ हो जाती है।

विशेषताएं

  • Swiggy, Uber, PVR और Cure.fit पर भी 4% का कैशबैक
  • Flipkart और Myntra से Online shopping करते हो तो 5%

अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank Credit Card) –

क्या आप भी अमेज़न (Amazon) पर Shopping करना पसंद करते हैं तो फिर अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) सिर्फ आपके लिए बना है। इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से आप हर तरह का समान खरीद सकते हैं। वो भी भारी छूट और कैशबैक के साथ।
इस Credit Card का सबसे अच्छा बोनस पोइन्ट ये है कि इसमें कोई भी शुल्क या रिन्यूअल फीस नहीं है। जिस वजह से लोग इस कार्ड का इस्तमाल ज्यादा कर रहे हैं।

विशेषताएं

  • अमेज़न प्राइम ग्राहकों के लिए अमेज़न मौजूदा ऑफ़र के अलावा कोई भी समान खरीदने पर 5% कैशबैक मिलता है।
  • यह Card नॉन-प्राइम ग्राहकों को भी 3% कैशबैक सभी तरह के समान खरीदने पर।
  • अमेज़न पार्टनर और गिफ्ट कार्ड की खरीद पर 2% कैशबैक इसके अलावा रिचार्ज, बिल भुगतान आदि करने पर 2% रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • 3 हजार रुपए से ऊपर के सभी समान पर 3 या 6 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI की सुविधा
  • आप ने जो रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करें हैं वह अपने आप अमेज़ॅन पे बैलेंस में बदल कर अमेज़न अकाउंट में जमा होते हैं।

आरबीएल बैंक टाइटेनियम डिलाइट कार्ड (RBL Bank Titanium Delight Card)

भारत में काफी लंबे समय से RBL Bank काम कर रही है। इस बैंक की स्थापना साल 1943 में हुई थी। इस बैंक को ग्राहक बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। शायद इसी वजह से 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग इसे दी है।
RBL Bank Titanium Delight Card की वार्षिक शुल्क 750 रूपये प्रतिएक व्यक्ति पड़ता है। लेकिन आप अगर वार्षिक शुल्क दूसरे वर्ष से प्रति वर्ष खर्च किए गए न्यूनतम 10 लाख के साथ समाप्त हो जाती है। आप अगर 30 दिनों में पहली खरीदारी करते हो तो एक उपहार वाउचर मिलेगा।

विशेषताएं

  • भोजन, परिवहन, भोजन, रिचार्ज, बिल भुगतान, आदि का सभी भुगतान करने पर प्रत्येक 100 रु पर अंग मिलेंगे।
  • आपको कार्ड मिलने के 60 दिन के अंदर 10,000 रूपये खर्च करने पर आप 1000 अतिरिक्त अंक अर्जित करेंगे।
  • 120000 रू की न्यूनतम राशि खर्च करने पर आपको 4000 अतिरिक्त अंक भी मिलते हैं।
  • ऑनलाइन पिज्जा आर्डर पर डोमिनोज/पिज्जा हट 10% की छूट प्रदान करता है।

Ayan

मेरा नाम अयान है मेरा ब्लॉक gyanfocus.in है. यह ब्लॉक मैंने 2021 से शुरू किया था. मुझे लिखने का शौक है मैं इंटरटेनमेंट से संबंधित न्यूज़ लिखता हूं.

Leave a Reply