बॉलीवुड में 10 सबसे कम ऊंचाई वाली अभिनेत्रियाँ जो हाइट में कम, मगर एक्टिंग में जबर्दस्त है।

छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं ।। कम हाइट की 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो इंडस्ट्री पर करती हैं राज (10 Bollywood Actress with Short Height with pictures)

Bollywood Actress with Short Height
Bollywood Actress with Short Height

ऐसी बहुत सी हीरोइन है जो अपनी लंबाई को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है जैसे उर्वशी और नुरा जैसी बड़ी हाइट की हाट अभिनेत्री हैं लेकिन क्या आप यह बात जानते हो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जो कि छोटी कद की हैं। लेकिन वो हर मामले में लंबी-लंबी हीरोइनों को टक्कर देती हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है। Read More – फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) मे पागल लड़की का रोल करने वाली यह लड़की रियल लाइफ मे साउथ की बड़ी हीरोइन।

10 Bollywood Actress with Short Height with pictures

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia Bhatt

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की हाइट करीब 5 फुट 4 इंच है।

इसके बाद भी वो आज के समय की सबसे सफल एक्ट्रेस है। और इस समय वह अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बिता रही है। आलिया भट्ट की फिल्म Gully Boy, Brahmastra और Gangubai ने Bollywood Box Office पर अच्छा Business करा था।

काजोल (Kajal)

Kajal

अपने समय की सबसे सीट अभिनेत्री काजोल की हाइट करीब 5 फुट 2 इंच है। लेकिन वह बालीवुड में कितनी पापुलर रही है। इस बारे मे मुझे आप लोगों को बताने की जरूरत नहीं है। काजोल ने Dilwale Dulhania Le Jayenge, Kuch Kuch Hota Hai, My Name Is Khan जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करा है। इस समय काजोल की नयी फिल्म Salaam Venky और Adipurush होगी। जिनमें वह काम करती नजर आएंगी।

विद्या बालन (Vidya Balan)

Vidya Balan
Vidya Balan

बॉलीवुड में विद्या बालन ने Begum Jaan, Tumhari Sulu और Dirty Pictures जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करा है। विद्या बालन ने कुछ फिल्म तो ऐसी करी है जिसमें वह मैन रोल में नजर आई है और अपने दम पर फिल्म हीट कराई है।

विद्या बालन की हाइट 5 फुट 3 इंच है। लेकिन फिर भी लोग उनकी एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं।

रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)

Rani Mukherjee

अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी का नाम कौन नहीं जानता होगा। अपनी वक्त की सबसे बड़ी हिट हीरोइन है है। रानी मुखर्जी आज भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं।

इस समय रानी मुखर्जी की फिल्में कुछ खासा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन नहीं कर पा रही है लेकिन उनकी एक्टिंग में कोई भी कमी नहीं आई है। हाल फिलहाल में उनकी सबसे हिट फिल्म Mardaani और Mardaani 2 रही है।

रानी मुखर्जी की हाइट 5 फुट 2 है। इसके बावजूद भी वो काफी प्रतिभाशाली है।

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)

Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

बॉलीवुड में परिणीति चोपड़ा काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं वह Ishaqzaade, Uunchai, Code Name: Tiranga 2022, और Golmaal Again 2017 जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और लोगों को उनका काम भी काफी पसंद आता है लेकिन कभी-कभी वह अपने मोटापे वजन को लेकर चर्चा में आ जाती हैं पर परिणीति चोपड़ा ने लोगों को यह भी दिखा दिया है कि वह अपने आप को फिट रख सकती हैं। वह अपनी हेल्थ का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं। उनकी लंबाई 5 फुट 2 इंच है।

जया बच्चन (Jaya Bachchan)

Jaya Bachchan

बॉलीवुड में अब तक सबसे सम्मानजनक जोड़ी की की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। यह दोनों सितारे बॉलीवुड इतिहास में सबसे बड़े और चमकदार सितारे रहे हैं।

जया बच्चन अपने समय की सबसे हिट हीरोइन रही हैं उनकी लंबाई भले ही कम हो लेकिन एक्टिंग में कोई भी कमी नहीं है। शायद इसी वजह से वह उस वक्त में सबसे हिट फिल्म देती थी।

एक्ट्रेस जया बच्चन की हाइट करीब 5 फुट 3 इंच है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं।

श्रद्धा कपूर (Shardha Kapoor)

Shardha Kapoor

बॉलीवुड में श्रद्धा कपूर काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं वह बॉलीवुड की काफी बड़ी बजट दार फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और उनकी एक्टिंग दिन पर दिन निखरती जा रही है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि श्रद्धा कपूर की हाइट भी कुछ कम है लेकिन उनकी लोकप्रियता कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

भाग्यश्री (Bhagyashree)

Bhagyashree Pics

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक लंबाई वाली हीरोइनों ने काम किया है लेकिन 90 के दशक में भाग्यश्री ने ‌‍मैने प्यार किया जैसी बड़ी फिल्म में काम करा था जिसके बाद उनका कैरियर रातों-रात चमक गया था। वह सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया मैं नजर आई थी जो उस समय की सबसे हिट फिल्म रही थी। और आज भी लोग काफी पसंद भी करते हैं। भाग्यश्री की लंबाई 5 फुट 2 इंच थी‌।

मीना कुमारी (Meena Kumari)

Meena Kumari
Meena Kumari

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेत्री आयी है लेकिन मीना कुमारी जैसी अभिनेत्री शायद ही हम लोगों को देखने को मिल सके उनकी हाइट 5 फुट 2 इंच थी और वे एक सफल अभिनेत्री चाहिए।

कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen)

Konkona Sen
Konkona Sen

बॉलीवुड में हम अगर बात करें कि अच्छी एक्टिंग कौन करता है? या अच्छी एक्टिंग करने वालों की लिस्ट बनाएं तो उस लिस्ट में कोंकणा सेन शर्मा का नाम जरूर आयेगा। इनकी लंबाई 5 फुट 2 इंच थी। जो अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में काफी लंबे समय तक टिकी है।

FAQ

Q. 5 फुट की कौन कौन सी हीरोइन है?

A.

  1. Alia Bhatt
  2. Kajal
  3. Shardha Kapoor
  4. Vidya Balan
  5. कोंकणा सेन शर्मा
  6. Meena Kumari
  7. Bhagyashree
  8. Jaya Bachchan
  9. Rani Mukherjee
  10. Parineeti Chopra

Q. सबसे छोटी बॉलीवुड हीरोइन कौन है?

A. Parineeti Chopra

Q. 5 फुट 3 इंच का कौन सा हीरोइन है?

A. Alia Bhatt

Q. सबसे छोटी अभिनेत्री कौन है?

A. Jaya Bachchan

Leave a Reply