मोबाइल पर 4G Network आने पर भी इन्टरनेट काफी धीमा चलने के यह कारण हो सकते हैं।

4G Internet Fast Speed : 4G नेटवर्क पर भी स्लो है Internet Speed? In Hindi (How To Fix Slow Internet) –

How To Increase Mobile Internet Speed?
भारत में अधिकतर लोगों को 4G नेटवर्क पर स्लो स्पीड की शिकायत हो रही है शायद इसका महत्वपूर्ण कारण भारत में 4G इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता है। भारत में इस समय अधिकतर लोग 4G इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस साल लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घर पर ही इंटरनेट की सहायता से ऑफिस और कॉलेज का काम घर से ही कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें मोबाइल पर बहुत ही हाई 4G इंटरनेट स्पीड की जरूरत पड़ती है। लेकिन उनके ही द्वारा की गई कुछ गलतियों की वजह से मोबाइल पर 4जी हाई स्पीड नहीं मिल पाती है और मोबाइल पर इंटरनेट समय समय पर slow speed देने लगता है।
जिसे आप का टाइम और मूड दोनों खराब हो जाते हैं तो आप भी यह गलतियां ना करें हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिस वजह से आपके मोबाइल पर 4G इंटरनेट की स्पीड काफी कम हो जाती है। यह समस्या सभी जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया के यूजर को हो सकती है।
यह भी पढ़े 👇
– आपका e-epic Voter ID card खो गया है तो अपने मोबाइल से Duplicate Voter ID card download करें।
– आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना अब हो गया है बहुत आसान, खुद घर बैठे बैठे करें।
– ई-श्रम कार्ड बनवाने से क्या सच में ₹1000 प्रतिमाह हमारे बैंक अकाउंट में आ सकते है तो पहले यह नियम जाने।
– पेट की गैस या बदबू से हो परेशान तो तुरन्त करे घर पर 5 घरेलू उपाय।

मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है इसके 5 कारण हो सकते हैं। जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए (How To Increase Mobile Internet Speed?)

1. समय-समय पर Cache जरूर करें क्लियर

मोबाइल इस्तेमाल करते समय अधिकतर लोग Cache क्लियर करते ही नहीं है। जिस वजह से मोबाइल हैंग और स्लो हो जाता है। इसका सीधा असर मोबाइल इंटरनेट पर पड़ता है और आपका मोबाइल इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है।

2. मोबाइल सेटिंग APN पर दें ध्यान

मोबाइल पर अच्छी 4G इंटरनेट स्पीड के लिए Access Point Network यानी APN की सेटिंग का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। अगर APN की सेटिंग गलत होती है तो आपका इंटरनेट काम ही नहीं करेगा आप इसे मैन्यूअली भी सेट कर सकते हो जो सबसे अच्छी सेटिंग मानी जाती हैं।

3. फोन के सोशल मीडिया एप (नेट स्लो चल रहा है Airtel)

आपके मोबाइल के सोशल मीडिया एप जैसे फेसबुक टि्वटर और इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा डाटा की खपत लेते हैं जिस वजह से आपका डाटा और इंटरनेट स्पीड दोनों प्रभावित होती है। इसके लिए आप इन एप के बैकग्राउंड को off रखे तो अच्छा है और सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले और डाउनलोड ऑप्शन को बंद करें।

4. Swipe Up To Reboot (जिओ का नेट स्लो चल रहा है)

मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को फास्ट करने के लिए यह ऑप्शन सबसे बेहतर माना जाता है मेरी माने तो 24 घंटे में एक बार अपने मोबाइल को रिबूट जरूर करें। इससे आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में जो भी खराब ऐप ओपन रहे जाते हैं वह क्लीन हो जाते हैं और आपके इंटरनेट और मोबाइल दोनों फास्ट काम करने लगते हैं।

5. मोबाइल के ऑटो अपडेट्स ऑप्शन को बंद रखें

आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को ऑटो अपडेट्स ऑप्शन प्रभावित करता है क्योंकि प्ले स्टोर से ऑटोमेटिक कुछ ऐप अपडेट होने लगते हैं जिसका सीधा प्रभाव आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड पर पड़ता है। इस से अच्छा है कि आप प्ले स्टोर में जाकर ऑटो अपडेट्स ऑप्शन को बंद कर दें।

स्पीड कैसे बढ़ाएं? बस आपको यह करना है। ( How To Fix Slow Internet )

यह सवाल अधिकतर लोग पूछते हैं मेरा फोन धीरे चल रहा है इसके लिए यह trick आप जब इस्तेमाल करें जब ऊपर दिए गए सभी ऑप्शन आप कर चुके हो और इस trick को बार-बार इस्तेमाल ना करें।

4G Internet Fast Speed : How To Increase Mobile Internet Speed?

यह Trick जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया सभी यूजर के लिए लाभदायक है। इसमें आपको अपनी सिम कंपनी को एक मैसेज भेजना है। या ऐसे समझे कि आपको अपनी SIM Company को सिम पोर्ट करने का s.m.s. भेजना है जिसके बाद आपको तुरंत कस्टमर केयर की कॉल आएगी। तब आप उसे अपनी पूरी समस्या बता सकते हो और मैं गारंटी ले सकता हूं कि वह आपकी समस्या सुनकर कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल की इंटरनेट 4G स्पीड बढ़ जाएगी।

This Post Has One Comment

Leave a Reply