कटरीना (Katrina) ने ख़रीदीं ऐसी कार जिसका टैक्स ही 35 लाख रुपए देना पड़ा (Katrina Kaif Car Collection) –

बॉलीवुड (Bollywood) में काफी लम्बे समय से काम कर रही कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है। वह महंगे कपड़े, बेग और लग्जरी कारों (Luxury Cars) की बहुत शौकीन हैं।
कैटरीना कैफ ने बालीवुड में 2003 में फिल्म ‘बूम’ से डेव्यू करा था जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के काफी बड़ी सुपरस्टार के साथ काम भी किया। कटरीना ने सलमान खान, शाहरुख और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ सुपरहिट फिल्में दी है।
जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करी थी तब उनसे सही से हिंदी भी नहीं आती थी लेकिन उन्होंने अपने मेहनत के दम पर हिंदी बोलना सीखो भारत में एस्से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में करी।
एक रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना कैफ बालीवुड में एक फिल्म करने की 8 से 10 करोड़ रूपए लेती हैं। इसके अलावा कटरीना कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी करती हैं। Read More – कभी अक्षय ने इस मासूम को मारा था जोरदार चांटा, आज साथ काम करने के लिए तरसते हैं।
कैटरीना कैफ की कुल सम्पत्ति (Katrina Net Worth)

बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने दम पर 306 करोड़ रुपए की सम्पत्ति (Katrina Net Worth) बनायी है। यह जानकारी गूगल से प्राप्त हुई है। कैटरीना को लग्जरी कारों का काफी शौक है। वह अपने पति विकी कौशल से भी ज्यादा महंगी गाड़ियां रखतीं हैं।
Katrina Kaif Car Collection: लग्जरी कारों के शौकीन है एक्ट्रेस Katrina Kaif देखिए उनका शानदार कार कलेक्शन

रेंज रोवर वोग एलडब्ल्यूबी (Range Rover Vogue LWB 2.5 Crore Ki Luxury Car)

कैटरीना अपने पास सबसे लग्जरी कारों का कलेक्शन रखती हैं जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में हैं। एक्ट्रेस के पास रेंज रोवर वोग एलडब्ल्यूबी कार है इस रेंज रोवर गाड़ी की कीमत Rs. 2.26 करोड़ के आसपास है। यह 9.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
मर्सिडीज एम-क्लास एमएल 350 (Mercedes ML 350)

यह कार कैटरीना काफी पसंद करती हैं वह Mercedes ML 350 का इस्तेमाल शूटिंग पर आने जाने पर अधिक करती हैं। इस मर्सिडीज कार प्राइस 60 से 65 लाख रुपए है। यह मर्सिडीज कार इनके पास काफी समय से है।
ऑडी Q5 (Audi Q5 Super Luxury Car)
बॉलीवुड हस्तियां पर Audi Car का होना बहुत ही आम सी बात है। कैटरीना के पास ऑडी Q5 कार है 2023 ऑडी क्यू5 की कीमत (Audi Q5 Ki Rate) भारत में 70 लाख रुपयें से शुरू है। यह बहुत ही खूबसूरत और लग्ज़री कारों में गिनी जाती है।
ऑडी क्यू 7 (Audi Q7)

बॉलीवुड अभिनेत्रीयों (Bollywood Actress) को एक या दो से अधिक गाड़ियां रखने का काफी शौक है। कैटरीना 7 सीटर ऑडी क्यू 7 को रखना पसंद करतीं हैं। इन्होंने यह कार अभी कुछ दिनों पहले ही ली है। ऑडी क्यू 7 (Audi Q7) का लूक काफी शानदार है इसकी कीमत 85 लाख रुपए है।