फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के डायरेक्टर एटली (Atlee Kumar) अब सलमान खान के साथ न्यू प्रोजेक्ट पर करेंगे काम –
शाहरुख खान (Sharukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ ने अभी तक 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली फिल्म बन सकती है। काफी समय से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के अलावा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर रही थी। इसके बाद उन्होंने साउथ डायरेक्टर एटली के साथ ‘जवान’ फिल्म पर काम किया और इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिसके बाद साउथ डायरेक्टर एटली के काम को दुनिया भर ने पहचाना है।

डायरेक्टर एटली क्या सच में सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर रहे हैं?
सूत्रों के अनुसार साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee Kumar) ने कहा है कि वह अब बॉलीवुड स्टार के साथ काम करते नजर आ सकते हैं उनके पास काफी आईडिया है इसके जरिए वे बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार के साथ बिग बजट फिल्मों में काम करना चाहते हैं जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के बड़े स्टारों के नाम भी खुलासा किए।
जब उनसे यह पूछा गया किसके साथ आने वाली फिल्म कर सकते हैं तो उन्होंने बताया है कि वह सलमान खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं मजे की बात यह है कि उन लोगों को मेरा नया प्रोजेक्ट पसंद भी आया है लेकिन अभी मैं साफ नहीं बता सकता हूं कि वह किसके साथ अगली फिल्म करने वाले हैं।
सूत्रों की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) के साथ वह अपनी अगली फिल्म शुरू कर सकते हैं लेकिन इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि वह जब भी सलमान भाई या रणवीर सिंह के साथ काम करेंगे तो उनकी इसकी पूरी तरीके से कंप्लीट होगी।
एटली (Atlee Kumar) ने बताया कैसे ‘जवान’ फिल्म में शाहरुख खान की मदद –
एटली ने बताया कि जब से जवान फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तब से लेकर फिल्म की आखिरी सीन को दर्शाने तक पूरी तरीके से शाहरुख ने फिल्म में अपना योगदान दिया है। वह हर किसी सीन को बार-बार देख कर उसने जो कमियां होती थी उन्हें निकालकर ठीक करते थे जिसके बाद इस फिल्म में जान आ जाती थी। शाहरुख खान ने इस फिल्म में बहुत ही ज्यादा टाइम दिया है।