बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की जैकेट और बैग की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी एक्टिव के दम पर एक अच्छी खासी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया पर एक खास वजह से चर्चा में चल रही है। वह स्टाइलिश कपड़े और महंगे बैग रखने की काफी बड़ी शौकीन है।
रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट लग्जरी ड्रेस और बैग की कीमत मैं आप एक अच्छी खासी चार पहिया वाहन गाड़ी खरीद सकते हैं उन्होंने जब से बॉलीवुड में एंट्री करी है तब से सोशल मीडिया पर लग्जरी गाड़ियां या फिर महंगे बैग व जैकेट की वजह से चर्चा में आ ही जाती है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने पहनी लाखों की ड्रेस जिसकी कीमत सुनकर चौंकने वाले हैं आप
इस बार डेनिम-ऑन-डेनिम आउटफिट पहने, आलिया भट्ट गुच्ची शो (GUCCI Show) के लिए सियोल की यात्रा के दौरान सहज स्टाइलिश दिखीं। इस ड्रेस में वह बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी सोशल मीडिया पर यह स्टाइलिश लुक काफी चर्चा में रहा था। Read More – शूटिंग देख रहे इस बच्चे को रवीना टंडन ने निकलवा दिया था सेट से बाहर, आज है Bollywood का सुपरस्टार

आलिया भट्ट का सहज यात्रा लुक लोगों को काफी पसंद आया था। उनका सिर से पांव तक का गुच्ची (GUCCI) आउटफिट जबरदस्त प्राइस टैग के साथ आया था। इस डबल ब्रेस्टेड डेनिम ट्रेंच कोट की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जाती है।

इस पर विश्वास करें या नहीं! ये है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जैकेट की असली कीमत!
आलिया बेहतरीन कलाकार है फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 में गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है। जो उनके लिए काफी सम्मान की बात है।
वह अपने लूक को लेकर काफी उत्साहित रहती है ड्रेस में कुछ भी नया और लोकप्रिय बनाने में वह कोई भी गलती नहीं करती है। आलिया भट्ट कैजुअल लुक में एडिडास एक्स गुच्ची जीजी ट्रेफिल वूल (Adidas x Gucci GG Trefoil wool) बॉम्बर जैकेट पहनी थी, जिसकी कीमत 4500 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 3,67,854.75 है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्मे
आलिया भट्ट काफी लंबे समय से बॉलीवुड में काम कर रही हैं उन्होंने “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” (Student of the year) से बॉलीवुड म एंट्री करी थी जिसके बाद उन्हें एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला। इस बार वह बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी अपना नसीब आजमाना चाहती हैं जिसको लेकर कुछ समय पहले हॉलीवुड फिल्म “हार्ट ऑफ स्टोन” का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसमें वह एक विलेन के रूप में काम कर रही हैं। ट्रेलर में आलिया काफी एक्शन करती नजर आ रही है। वह बॉलीवुड फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” मैं रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।