भारत की इन जगहों में घूमकर मनाएं New Year, कम पैसे में ये प्लेसेस बना देंगी आपके नए साल को यादगार।

New Year Travel 2023: इन 5 जगह आप नए साल का जश्‍न शानदार तरीके से मना सकते हैं।

Best time to visit in December)
Best places to visit in India during Christmas and New Year

New Year 2023: न्यू ईयर (New Year) के लिए आप और आपके दोस्तों ने क्या प्लान कर रखा है? क्रिसमस आने वाला है जिसके बाद लोग अपने पार्टनर से या फिर दोस्तों से यह पूछते हैं कि न्यू ईयर (New Year) का क्या प्लान है मतलब की न्यू ईयर (New Year) पर कहां घूमने जाना चाहिए।
यह सवाल हर किसी के दिमाग में आता है तो हम आपको 5 भारत की ऐसी जगह बताने वाले हैं जहां पर आप न्यू ईयर (New Year) पर घूमने जा सकते हैं। और बहुत कम पैसे में ये प्लेसेस बना देंगी आपके नए साल को यादगार। Read More – कटे-फटे नोट कैसे बदले 2022 (RBI Note Refund Rules in Hindi)

Best Solo trip for New Year 2023

गोवा (Goa) (Best Places to visit for New Year 2023)

Goa Tour Place
(Goa) (Best Places to visit for New Year 2023)

भारत के सबसे खूबसूरत राज्य में गोवा की गिनती होती है। और सबसे अच्छी बात है कि आप अगर New Year 2023 को सेलिब्रेट करने की सोच रहे हो तो गोवा से अच्छा कोई शहर नहीं हो सकता। यह पर सबसे अधिक लोग नाइटलाइफ़ का मजा लेने के लिए ही आते हैं। गोवा (Goa) में घूमने के लिए एक व्यक्ति पर 5 हजार से 7 हजार ख़र्च में आते हैं।

कसोल, हिमाचल प्रदेश (Kasol, Himachal pradesh) (Less crowded places for New Year)

Kasol, Himachal pradesh) (Less crowded places for New Year)
(Kasol, Himachal pradesh) (Less crowded places for New Year)

आप New Year 2023 सेलिब्रेट करने के लिए कोई ऐसे शहर को सर्च कर रहे हैं जहां पर लोग बहुत कम हो और आपको घूमने में बहुत ज्यादा मजा आए। तो फिर आप कसोल, हिमाचल प्रदेश शहर में अपने दोस्तों या लाइफ पार्टनर के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हो। यहां की ऊंची ऊंची पहाड़ियां आपको बहुत पसंद आएगी। यहां आप खीरगंगा ट्रैक के लिए जा सकते हैं, मलाणा गांव घूम सकते हैं। यहां घूमने पर खर्चा 3 हजार से 5 हजार के आसपास पड़ता है।

उदयपुर (राजस्थान) (Udaipur Rajasthan) (Cities to visit in December)

Udaipur Rajasthan) (Cities to visit in December)
(Udaipur Rajasthan) (Cities to visit in December)

New Year पर अपनी दोस्तों को उदयपुर घुमाने जरूर लेकर आएं। क्योंकि इस समय यह का मौसम बहुत ही खूबसूरत होता हैं। और इसी कारण बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। यहां पर आप नए साल के मौके पर लेक पैलेस, जग मंदिर, मानसून पैलेस और सिटी पैलेस घूम सकते हैं। यहां घूमने पर खर्चा 2 हजार से 4 हजार के आसपास पड़ता है।

पोंडिचेरी (Pondicherry) (Best places to visit in India during Christmas and New Year 2023)

Pondicherry) (Best places to visit in India during Christmas and New Year 2023)
(Pondicherry) (Best places to visit in India during Christmas and New Year 2023)

भारत के शहर पोंडिचेरी में अगर आप New Year Party सेलिब्रेट करने के लिए जा रहे हैं तो यह फैसला बहुत ही अच्छा है। पोंडिचेरी में फ्रांसीसी औपनिवेशिक शैली की इमारतें लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित करती है और अगर आप बाइक राइडिंग करने के शौकीन है तो फिर यह शहर आपके लिए ही बना है। लोग यहां अपने दोस्तों और लाइफ पार्टनर के साथ न्यू ईयर और क्रिसमस के दौरान आते हैं। यहां घूमने पर खर्चा 3 हजार से 5 हजार के आसपास पड़ता है।

शिमला (Shimla) (Himachal Pradesh) (Best time to visit in December)

Shimla) (Himachal Pradesh) (Best time to visit in December)
(Shimla) (Himachal Pradesh) (Best time to visit in December)

आपका बजट कुछ कम है और आपका मन है की हम इस साल New Year सेलिब्रेट करने के लिए कोई ठंडे जगह जा सके, तो आपके लिए शिमला से अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती। यहां पर आप बहुत कम बजट में New Year पार्टी और ठंडे मौसम व‌ बर्फीली पहाड़ियों का लुक उठा सकते। शिमला में normal होटल का किराया 1 हजार से 1500 रुपये है। आप यहां समर हिल्स, द स्केंडल पॉइंट, द शिमला स्टेट म्यूज़ियम, चाडविक फॉल्स और मॉल रोड आदि जगहों पर जाकर घूम सकते हैं।

Ayan

मेरा नाम अयान है मेरा ब्लॉक gyanfocus.in है. यह ब्लॉक मैंने 2021 से शुरू किया था. मुझे लिखने का शौक है मैं इंटरटेनमेंट से संबंधित न्यूज़ लिखता हूं.

Leave a Reply