200 करोड़ से अधिक बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कमाने वाली फिल्में, यह सितारे लिस्ट में टॉप पर है।

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर किस हीरो के सबसे ज्यादा 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के नाम का रिकॉर्ड दर्ज है।

हर साल बॉलीवुड में हजारों फिल्म रिलीज होती हैं। हर किसी फिल्म मेकर का सपना होता है कि उसकी फिल्म अधिक से अधिक बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कमाई करें। जिसमें से कुछ तो बहुत ही अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाते हैं।

Bollywood Highest Grossers Films
Bollywood Highest Grossers Films

बॉलीवुड में पहले तो 100 करोड़ का क्लब चला था। जिसमें बॉलीवुड के काफी बड़े सुपरस्टार की फिल्म शामिल हो पाई थी। लेकिन अब 200 करोड़ का क्लब चल रहा है और हर कोई इस लिस्ट में नंबर वन बनने की कोशिश कर रहा है। अब सवाल यह आता है कि इस लिस्ट में किंग कौन है हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर किस हीरो की सबसे ज्यादा 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के नाम का रिकॉर्ड दर्ज है।

इन 10 सुपरस्टार के सबसे ज्यादा 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के नाम का रिकॉर्ड दर्ज है।

10. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय के नाम से फेमस शाहिद कपूर का कैरियर लगभग खत्म सा लग रहा था लेकिन फिर उन्होंने अपने करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म कबीर सिंह करी और यह फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी।

Shahid Kapoor Highest Grossers Films
Shahid Kapoor Highest Grossers Films

9. विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

बॉलीवुड स्टार विकी कौशल इन दिनों अपनी पत्नी के Katrina kaif के साथ एक अच्छा समय बिता रहे हैं।‌ विक्की कौशल की दो फिल्में संजू और उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक ने थियेटर से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।

Vicky Kaushal Highest Grossers Films
Vicky Kaushal Highest Grossers Films

8. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का कैरियर कभी गर्म और कभी ठंडा रहा है। रणबीर कपूर की दो फिल्म संजू और ब्रह्मास्त्र ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करा है। जिसमें वह 200 करोड़ की लिस्ट में आठवीं नंबर पर आते हैं।

Ranbir Kapoor Highest Grossers Films
Ranbir Kapoor Highest Grossers Films

7. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अपने रंग बिरंगे कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।‌ उनकी दो फिल्म पद्मावत और सिंबा ने सिनेमाघरों से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बटोरी थी।

Ranveer Singh Highest Grossers Films
Ranveer Singh Highest Grossers Films

6. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

ऋतिक रोशन बॉलीवुड में सबसे अच्छे डांसर के रूप में जाने जाते हैं उनकी दो फिल्में वार और krrish 3 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी हैं।

Hrithik Roshan highest Grossers films
Hrithik Roshan highest Grossers films

5. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

खतरों के खिलाड़ी के नाम से जाने जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हर साल 3-4 फिल्म रिलीज होती हैं लेकिन अफसोस की बात है उनकी दो ही फिल्म ऐसी हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा हॉल में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करा है। उनकी फिल्म गुडन्यूज और मिशन मंगल ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाये है। Read More – Akshay Kumar Upcoming Movies, ये अक्षय कुमार फ़िल्में जो Box Office पर तोड़ेंगी सारे रिकॉर्ड।

Akshay Kumar Highest Grossers Films
Akshay Kumar Highest Grossers Films

4. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दो फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करा है।

Shah Rukh Khan Highest Grossers Films
Shah Rukh Khan Highest Grossers Films

3. अजय देवगन (Ajay Devgn)

इन दिनों बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 अच्छी कमाई कर रही हैं। इसी के साथ दृश्यम 2 200 करोड़ की लिस्ट में शामिल हो गयी है। इससे पहले अजय देवगन की दो और फिल्में गोलमाल अगेन और तानाजी 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुके हैं अजय देवगन लिस्ट में इन तीन फिल्मों को 200 करोड़ लिस्ट में पहुंचा कर इस क्लब में तीसरे स्थान पर है।

Ajay Devgan Highest Grossers films
Ajay Devgan Highest Grossers films

2. आमिर खान (Aamir Khan)

आमिर खान अपनी हर फिल्म बहुत सोच समझकर करते हैं भले ही इस समय इनकी फिल्में कुछ अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही है। आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर में दंगल, पीके, धूम 3 और 3 इडियट्स जैसी चार 200 करोड़ी फिल्में दी है।

Aamir Khan Highest Grossers films
Aamir Khan Highest Grossers films

1. सलमान खान (Salman Khan)

सबके भाईजान सलमान खान लिखने पहले स्थान पर आते हैं सलमान भाई ने 6 बार 200 करोड़ी फिल्में दी हैं। उनकी टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, किक, भारत और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों ने बालीवुड बाक्स आफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

Salman Khan High Income Film
Salman Khan Highest Grossers films

Ayan

मेरा नाम अयान है मेरा ब्लॉक gyanfocus.in है. यह ब्लॉक मैंने 2021 से शुरू किया था. मुझे लिखने का शौक है मैं इंटरटेनमेंट से संबंधित न्यूज़ लिखता हूं.

Leave a Reply