Bollywood Superstar Salman Khan ने फिल्म “Tiger Zinda Hai” के लिये ली 150 करोड़ की फीस –
“टाइगर जिंदा है” फिल्म मे बने विलेन ने ली 6 करोड़ की फीस और सलमान खान की फीस सुनकर आपको यकीन नही होगा ।
![]() |
Picture courtesy: hindustantimes.com |
दुनिया भर में सलमान भाई की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि लोग सिर्फ उनका नाम सुनते ही सिनेमाघरों में पहले से ही एडवांस में टिकट लेकर इंतजार करते हैं उनकी फिल्म आने का। Read More – प्रियंका चोपड़ा के महंगे बैग की कीमत जानकर आपके होश उड़ने वाले हैं।
सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर वांटेड, दबंग, टाइगर, टाइगर जिंदा है, सुल्तान जेसी सुपरहिट फिल्में दी है जिन्होंने भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर मे कमाई करी है। आज उनकी एक और फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो गई है जिसकी फीस उन्होंने लाखों-करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में ली है। सूत्रों के अनुसार सलमान खान की फिल्म “टाइगर जिंदा है” (Tiger Zinda Hai) बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस (Bollywood Box Office) पर कमाई करने में कामयाब रही है। ऐसे में खबर आ रही है कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए एक मोटी रकम फिल्म मेकर्स से वसूली है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो अभी कुछ कहना सही नहीं होगा लेकिन सूचना अक्सर सही होती हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ हर जगह धमाल मचा रही है वह साल 2017 की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है इस फिल्म ने अभी तक 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे कमा लिये है।
इससे पहले आयी फिल्म Tubelight तो पुरी तरह फ्लोप हो गयी थी जिस वजह से सलमान खान को अपनी फीस से कुछ पैसे वापस भी करने पड़ गये थे लेकिन टाइगर जिंदा है ने सलमान खान को एक बार फिर मालामाल कर दिया है आपको यकीन नही होगा कि सलमान ने इस फिल्म के लिये इतने ज्यादा पैसे लिये है
फिल्म की स्क्रिप्ट, डायलॉग, गाने, एक्टिंग और एक्शन तक सब कुछ पर्फेक्ट है। पहले ही ओपनिंग दिन में 34 करोड़ की कमाई करी थी जिसके बाद फिल्म ने 3 दिन में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक फिल्म के लिये कितने रुपए चार्ज करती हैं? (Bollywood Star Salman Khan Per Movie Fees)
अमर उजाला की माने तो सलमान खान ने इस फिल्म के लिये 150 करोड़ रुपये की फीस ली है जो अब तक सभी स्टार से बहुत ज्यादा है। इससे पहले सलमान ने दबंग फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपए की फीस ली थी जो उस समय सबसे ज्यादा एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए थे। इस बार उन्होंने टाइगर जिंदा है फिल्म के 150 करोड़ की फीस लेकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फिल्म के आने से पहले सुनने में यह आया था कि सलमान सैटेलाइट राइट्स का पैसा अपने पास रखेगें, सैटेलाइट राइट्स की किमत 70 करोड़ रुपये थी और फिल्म की कुल कमाई का 40 प्रतिशत भी, तो कुल मिलाकर अब सलमान खान के हिस्से में 150 करोड़ रुपये आये हैं।बात करे कि टाइगर जिंदा है फिल्म के विलेन ने कितनी फीस ली है तो इस फिल्म के विलेन सज्जाद डेनाफ्रूज है इन्होने 6 करोड़ रुपये लिये है |