यह बैंक सबसे सस्ता कार लोन दे रहीं हैं। कम इंटरेस्ट रेट पर न्यू कार लोन दे रहे हैं।

क्या आप भी सबसे सस्ता कार लोन के लिए बैंक की तलाश कर रहे हो तो अब आपकी तलाश खत्म –

Cheapest Car Loan Apply Online Bank 2023
Cheapest Car Loan Apply Online Bank 2023

भारत में नया साल बड़ी धूम-धाम से मनाया गया है अब इस नए साल के मौके पर सभी बैंक अपने ग्राहकों का सपना पूरा करने का पूरा वादा कर रहे है‌। इंडिया में अधिकतर लोगों का सपना होता है कि उनके पास अपनी खुद की कार हो। आप लोगों का यह सपना पूरा करने के लिए लगभग सभी बैंक न्यू कार लोन योजना लेकर आये हैं।
जो बहुत ही कम ब्याज दर पर कार लोन लोगों को दे रहे हैं लेकिन जैसे जैसे रिजर्व बैंक रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ा रहा है उस वजह से अधिकतर बैंक की कार लोन ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट) काफी बढ़ गयी है। फिर भी आपको हम कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जहां बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन दिया जा रहा है। तो फिर इससे पहले आप किसी और बैंक से बहुत ज्यादा ब्याज दर पर कार लोन ना लेलो इससे पहले इस पोस्ट को पूरा पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कर दें। Read More – सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है? जानिए सिर्फ 5 मिनट में सब कुछ।

आप सबसे सस्ता कार लोन के लिए इन बैंकों के बारे मे जान ले। Cheapest Car Loan Apply Online Bank 2023

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) (SBI कार लोन इंटरेस्ट रेट)

भारत का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक की गिनती में आने वाला पहला यह बैंक है। State Bank of India (SBI) में कार लोन के लिए आप हर समय आ सकते हैं। यह SBI कार लोन इंटरेस्ट रेट आपको किसी भी दूसरे बैंक के अलावा सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन मुहैया कराता है। हम अगर ‌SBI कार लोन इंटरेस्ट रेट की बात करें तो यह बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 10 लाख रुपए तक का कार लोन 6.9% ब्याज दर से लोगों को दे रहा है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) (HDFC कार लोन)

यह बैंक मेरा फेवरिट है। क्योंकि इस बैंक की सर्विस बहुत फास्ट और साधारण है। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट 7.95% पर कार लोन दे रहा है। आप अगर इस बैंक से 10 लाख रुपये का कार लोन लेते हो सात साल के लिए आपको हर महीने Car Loan EMI Calculator के मुताबिक 15,561 रुपये प्रति माह EMI पूरे 84 महीनों (7 साल) तक देनी होगी। HDFC कार लोन के लिए आप अभी अप्लाई करें।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

इस समय बैंक ऑफ बड़ौदा भी एचडीएफसी बैंक की तरह ग्राहकों को इंटरेस्ट रेट 7.95% पर कार लोन (Car Loan) दे रहा है। जो अधिकतम 10 लाख तक का कार लोन लोगों को पेशकश कर रहा है।

करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)

आप में से बहुत लोगों ने शाय़द इस बैंक का नाम पहली बार सुना होगा। यह बैंक न्यू कार लोन के लिए आप लोगों को 8% इंटरेस्ट रेट पर 10 लाख का लोन दे रहा है। जो 7 साल टेन्योर वाले 10 लाख तक लोन (loan) को चुकाने के लिए आप को हर महीने 15,586 रुपये EMI चुकानी होगी।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK)

भारत के सबसे बड़े बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का नाम टाप पर आता है। यह बैंक Online Shopping और अन्य खर्च पर भी काफी आकर्षित ऑफर लेकर आता रहता है। इसके केडिट कार्ड भारतीयों को काफी पसंद आते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक 8% ब्याज दर पर 10 लाख का कार लोन लोगों को दे रहा है।

Note – यह सभी जानकारी बैंकों की वेबसाइट से प्राप्त की गई है। कुछ समय बाद शायद कार लोन की ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट) में बदलाव आ जाये। इसके हम जिम्मेदार नहीं होंगे। समय के साथ इंटरेस्ट रेट ऊपर नीचे जाता रहता है कभी कम हो जाता है तो कभी बढ़ भी जाता है| हमने सिर्फ एक जानकारी दीजिए|

Leave a Reply