कीबोर्ड को हिंदी में क्या कहतें हैं? और यह कितने प्रकार का होता है।

कीबोर्ड का फुल फॉर्म क्या होता है? और इसके प्रकार, उपयोग बताएं| (What does the keyboard say in Hindi? And what kind of it is.)

What do keyboard say in Hindi? And what kind of it is.
Computer का हमारे जीवन में कितना महत्व है इसके बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं है यह बात तो आप बहुत अच्छी तरीके से जानते हो।

आज के समय में कोई भी ऑफिस का काम हो या फिर स्कूल और कॉलेज का किसी काम पूरा करना हो तो उसके लिए आप अपनी Computer का इस्तेमाल करके Internet के जरिए जानकारी इकट्ठा करते हो। जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीबोर्ड का होता है।
लेकिन मे एक बात की गैरंटी ले सकता हूं कि आप मे से बहुत से लोग कीबोर्ड का हिंदी मतलब नहीं जानते होंगे। यह सवाल बहुत से इंटरव्यू में पूछा गया है या फिर आपसे कोई भी चलता फिरता आदमी या कोई बच्चा पूछ सकता है तो आपको पता होना चाहिए कि Keyboard को हिंदी में क्या कहते हैं।

कीबोर्ड के बटन की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है अधिक लोगों मैं यह देखा गया है कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उन्हें अपने कीबोर्ड के बारे में बहुत कम जानकारी होती है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला कीबोर्ड के बारे में बहुत कुछ लेकर आए|

Computer कीबोर्ड का क्या काम है? (What is the use of a computer keyboard?)

हमारे जीवन में Computer बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसी तरह कंप्यूटर के साथ कीबोर्ड भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कंप्यूटर में कीबोर्ड का इस्तेमाल ज्यादातर डाटा एंट्री या फिर यह कहे सकते हैं की टाइपिंग में इस्तेमाल होता है| कीबोर्ड से पहले लोग Typewirter पर ही टाइप करते थे। जो आज भी कुछ तहसील में काम करते नजर आ सकते हैं| कीबोर्ड को पुराने टाइपराइटर के डिजाइन को ध्यान में ऱख कर ही बनाया गया है। भारत में ज्यादातर कीबोर्ड आयताकार के रूप में पाए जाते हैं। इसमें कुछ बटन बने होते हैं जिन्हें Keys कहा जाता है यह Keys पांच प्रकार की होती हैं| जो कुल मिलाकर कीबोर्ड में 108 Keys होती है जिसमे अक्षर (Alphabet), नंबर (Number), चिन्ह (Symbol), फंक्शन की (Function Key), एर्रो की (Arrow Key) व कुछ विशेष प्रकार की Keys भी होती हैं।
यह पढ़े 👉 ओके का पूरा नाम क्या है? या OK Full Form Kya Hai?

Keyboard का full form क्या है?

Keyboard का full form Keys Electronic Yet Board Operating A to Z Response Directly होता है। एक बात ध्यान में रखने वाली है की कीबोर्ड का कोई scientific नाम नहीं है।

K – Keys
E – Electronic
Y – Yet
B – Board
O – Operating
A – A to Z
R – Response
D – Directly

नोट- एक बात यह भी है कि कीबोर्ड का कोई scientific नाम नहीं है।

कीबोर्ड कितने तरह के होते है? (What are the types of keyboards?)

भारत के अलावा विदेशों में Keyword बहुत प्रकार के इस्तेमाल किये जाते हैं लेकिन अधिकतर यह 8 प्रकार के होते है।

  • Multimedia Keyboard
  • Wireless Keyboard
  • Mechanical keyboard
  • Virtual Keyboard
  • Gaming Keyboard
  • Ergonomic Keyboard
  • QWERTY Keyboard
  • USB Keyboard

कीबोर्ड (keyboard) को हिंदी में क्या बोलते हैं? और कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया। (How do you say keyboard in Hindi? And who invented the keyboard)

कीबोर्ड का आविष्कार Christopher Latham Sholes ने करा था। जो अपने समय के सबसे महान विज्ञानिक माने गए थे|
भारत की बहुत सी जगहों पर Keyboard को हिंदी में “कुंजीपटल” से जाना जाता है क्योंकि Keyboard का हिन्दी रूपान्तरण कुंजीपटल हैं।
यह पढ़े 👉 एसएससी की फुल फॉर्म क्या है What is ssc full form in English?

FAQs

प्रश्‍न – कीबोर्ड का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर – Keyboard का full form Keys Electronic Yet Board Operating A to Z Response Directly होता है।

प्रश्‍न – कीबोर्ड कितने प्रकार का होता है?

उत्तर – कीबोर्ड 8 प्रकार के होते है|

प्रश्‍न –कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं?

उत्तर – कीबोर्ड में 108 बटन होते हैं|

Ayan

मेरा नाम अयान है मेरा ब्लॉक gyanfocus.in है. यह ब्लॉक मैंने 2021 से शुरू किया था. मुझे लिखने का शौक है मैं इंटरटेनमेंट से संबंधित न्यूज़ लिखता हूं.

Leave a Reply