आपका e-epic Voter ID card खो गया है तो अपने मोबाइल से Duplicate Voter ID card download करें।

ई-मतदाता पहचान पत्र (e-epic card download) – अब मोबाइल में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड जो आपकी पहचान पत्र की तरह काम करेगा –

e-epic card download

भारत में अधिकतर कागजी काम ऑनलाइन होते जा रहे हैं हर साल कुछ नया सरकारी काम ऑनलाइन कर दिया जाता है। यह हमारे देश के लिए अच्छे संकेत है। अब कुछ समय बाद भारत के कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सभी पार्टियां अपना अपना प्रचार बढ़-चढ़कर कर रही है। आप को वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

अधिकतर जगह यह देखा गया है कि बहुत से लोग अपना वोटर आईडी कार्ड घुमा देते हैं या सही समय पर मिल ता नहीं है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए

चुनाव आयोग ने आपके वोटर कार्ड को e-epic card की सुविधा उपलब्ध करा दि हैं। अब आप अपने वोटर कार्ड को डिजिटल कार्ड या e-epic card मैं बदल कर अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सेव रख सकते हो।

ई-मतदाता पहचान पत्र (e-EPIC Voter Card) क्या है और यह काम किस प्रकार कर सकता है?

ई-मतदाता पहचान पत्र (e-EPIC Voter Card) यह नाम आप शायद पहली बार सुन रहे होंगे तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि यह वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्ज़न है। जो पूरी तरीके से सुरक्षित माना गया है इसमें आप किसी भी प्रकार की एडिटिंग नहीं कर सकते हो। यह आपको PDF फॉरमेट (सिक्योर पोर्टेबल डॉक्युमेट फॉर्मेट) मैं प्राप्त होगा। जिसे आप स्मार्टफोन पर या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं और लंबे समय तक डाउनलोड करके सेव रख सकते हो। इसका इस्तेमाल फोटो आईडी के तौर पर भी किया जा सकता है। कुछ लोग e-EPIC Card को Duplicate Voter ID card भी बोल देते हैं।

यह भी पढ़े 👉 आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना अब हो गया है बहुत आसान

e-EPIC का फुल फॉर्म क्या है?

इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC)

e-epic Card Download : e-EPIC Card को कैसे Download करे?

ई-मतदाता पहचान पत्र या e-EPIC Card तीन प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है।

1. वोर्टल पोर्टल से  डाउनलोड कर सकते हो।Click Here
2. एनवीएसपी से डाउनलोड कर सकते होClick Here
3. आप ऐप के जरिए अपना e-EPIC Card डाउनलोड कर सकते हो।Click Here

हम आपको वोर्टल पोर्टल के जरिए e-EPIC Card कैसे डाउनलोड करें के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

• आपको वोर्टल पोर्टल की website (Click Here) पर जाना होगा।

• यहा आप नए यूजर के रूप में लॉगिन या रजिस्टर (Login/Register) पर क्लिक करें।

• आपके पास कोई Account नहीं है तो आप Don’t have account, Register as a new user. पर क्लिक करें।

• EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करने के बाद

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उससे वेरिफाई करना होगा।

• जहां Download e-EPIC card पर क्लिक करें।

• आपका मोबाइल नंबर आपका रिजस्टर्डन हीं है तो e-KYC पर क्लिक करें और केवाईसी पूरा करें।

• फिर आपको फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन के सारे स्टेप पूरे करने होंगे।

• यहां आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना होगा ताकि केवाईसी पूरा हो सके।

• अब आप अपना ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हो।

Note – यह बात ध्यान रखें कि जिन लोगों ने 2020 के बाद अपना वोटर लिस्ट में रजिस्ट्रेशन कराया है और अपना मोबाइल नंबर ऐड करा है सिर्फ वही लोग इस e-EPIC Card को डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी वेरीफाई करानी होती है जो उन मोबाइल नंबर पर आती है जिन लोगों ने अपने वोटर आईडी कार्ड में अपना नंबर ऐड करा रखा होगा।

Leave a Reply