Free Beauty Tips For Hindi : खूबसूरत और बेदाग त्वचा चाहिए तो इन तरिको को अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल कर ले।
भारत में लगातार गर्मी बढ़ती जा रहा है जिसका मेन करण है कि सूरत से आने वाली गरम किरणें हमारे वातावरण और शरीर को नुकसान दे रही है सूरत से आने वाली किरणें सीधा हमारे चेहरे पर पड़ती है जिससे हमारा चेहरा बेजान व कालापन सा जाता है जिसको दूर करने के लिए आप केई तरीके के फेसवॉश इस्तेमाल करते होंगे लेकिन सिर्फ फेसवॉश इस्तेमाल करने से कुछ नहीं होने वाला इसके लिए आपको कुछ अपने घर की घरेलू चीजों का इस्तेमाल व अपने खान-पीन का भी ध्यान रखना पड़ेगा|
सुंदर और आकर्षक चेहरे के लिए आपको यह कुछ घरेलू चीजों का सही से इस्तेमाल करना होगा (Free Beauty Tips For Hindi)
कद्दू (pumpkin) का खाने में करे प्रयोग (Clean & Glowling Face Tips In Hindi)
अक्सर देखा गया है कि बहुत लोग खाने में कद्दू को पसन्द नहीं करते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि कद्दू एक ऐसा फल है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी Skin मैं बहुत ही अंतर देखने वाले हैं क्योंकि इसमें Skin को मुलायम और सुंदर बनाने वाले प्रोटीन पाए जाते हैं कद्दू के अंदर सबसे फायदेमंद प्रोटीन जिंक पाया जाता है जो मुंहासे से बचाता और त्वचा के नवीकरण को बढ़ावा देन के लिए लाभदायक होता है। pumpkin hacks, pumpkin face mask, pumpkin skin benefits
पानी का सही मात्रा में करें इस्तेमाल (Face Beauty Tips For Hindi)
डॉक्टर हो या कोई बड़ा बुजूक सब एक ही तरह की सलाह देते हैं कि पानी जादे से ज्यादा पीये लोग इस बात को क्यों कहते हैं ?
इसके पीछे कारण यह हैं कि पानी हमारे शरीर के ब्लड Circulation को ठीक रखने और रोगों से बचाने में मद्दकार साबित होता है इसके अलावा Skin व पेट को साफ रखने में सहायक होता है और आपका अगर पेट साफ है तो आपके चहरे पर मुंहासे की कोई चिंता नहीं होगी ।
अब सवाल यह आता है कि पानी दिन भर में कितना व किस समय पीना जादे फायदेमंद रहता है तो हम आपको बता दें कि दिन भर में लगभग 2-3 लीटर पानी जरूर पीए और सुबह को उठते ही खाली पेट पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है ।
शहद Honey और नींबू का घोल आपके चेहरे की रोनक बनाने का काम एक दिन में कर सकता है (Gharelu Nuskhe For Beautiful Face)
शहद खाने में जितना अच्छा होता है उतनी ही इसके फायदे भी है वैसे तो शहद का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में सबसे ज्यादा किया जा रहा है लेकिन आप लोग शहद और नींबू का घोल घर पर ही बनाकर बहुत ज्यादा फायदा ले सकते हैं शहद और नींबू का घोल बनाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे व चेहरे के काले धब्बे गायब हो जाते हैं इस घोल को हफ्ते एक बार 20 से 25 मिनट जरूर लगाएं कुछ समय में आपको फायदा नजर आने लगेगा ।
मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti) और गुलाब जल (Gulab Jal) का मिनटो में कमाल (Gharelu Nuskhe For Face Beauty)
आपके आसपास या किसी गली मोहल्ले की दुकान पर मुलतानी मिट्टी बहुत ही आसानी कम रेट में मिल जाएगी जो आप अपनी Skin पर शायद लगाते भी हो लेकिन अगर आप मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल का उपयोग और कर ले तो इसके फायदे आप देख कर यकीन नहीं कर पाएंगे कि 3 या 6 बून्द गुलाब जल मिलाने से इतना ज्यादा फायदा भी हो सकता है मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti) में आप गुलाब जल के साथ दही, क्रीम, नींबू का रस इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह पढ़े – बॉलीवुड फिल्म में छोटे रोल करने वाली यह लड़की रीयल लाइफ में वो हैं सुपरस्टार शाहिद कपूर की बहन
रूखी त्वचा और डेड स्किन सेल्स की समस्या से बचने का यह उपाय हैं (Free Beauty Tips For Hindi)
इस समय लगातार मौसम बदल रहा है कभी ठंड तो कभी गर्मी इस मौसम में आपकी त्वचा रूखेपन का शिकार हो ही जाती है अब समस्या यह आती है कि इस रूखी त्वचा को कैसे बचाया जाए तो इसके लिए आपको सिर्फ एक छोटा सा घरेलू उपाय करना है जिससे आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल ही जायेगा सबसे पहले पुदीने की हरी पत्तियां को सुखाकर पीस ले फिर उसमें गुलाबजल मिला लें । पेस्ट को सही से मिला लें उसके बाद 2 से 3 बूंद ग्लिसरीन डाले पूरी तरह पेस्ट बनने के बाद घोल को नियमित रूप से चेहरे पर लगाये।
TAGS
- Free Beauty Tips For Hindi
- Clean & Glowing Face Tips In Hindi
- Face Beauty Tips For Hindi
- Gharelu Nuskhe For Beautiful Face
- Gharelu Nuskhe For Face Beauty