अपनी त्वचा को झुरियों और काले घेरों से बचाने के लिए Gulab Jal Ke Fayde in Hindi

यह Gulab Jal Ke Fayde शायद आप नही जानते होंगे इसलिए आप गुलाब जल का उपयोग नहीं करते हैं । गुलाब जल के फायदे (Rose Water Benefits)

Gulab Jal ke fayde skin ke liye
Gulab Jal ke fayde skin ke liye

भारत में कुछ शहरों में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जिस कारण आपके चेहरे पर काले धब्बे व झुरियों आने लगती है जो आगे चलकर आपके चेहरे और Skin के लिए हानिकारक साबित होती है आपके दोस्त इस बात को लेकर आप को टोकने लगते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हम आपको गुलाब जल के फायदे बताने जा रहे हैं जो आपको मार्किट में बहुत आसानी से मिल जाएगा और गुलाब जल के इस्तेमाल से आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।

गुलाब जल के फायदे (Rose Water Benefits) 

Gulab Jal Ke Fayde जानने के लिए पहले आप यह
बात जान लें कि गुलाब जल सिर्फ त्वचा पर लगाने के काम नहीं आता है बल्कि यह आप अपने बालों पर और किसी प्रकार की दवाये बनाने के काम भी आता है जो काफी फायदेमंद होता है लेकिन इस तरीके के काम करने से पहले आप पहले इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

त्वचा पर (Gulab Jal Ke Fayde in Hindi)

गुलाब जल का उपयोग आप तेज गर्मी में अपना चेहरा धोने की लिए कर सकते हो जिससे आपका चेहरा तरोताजा महसूस करोगे।
अक्सर देखा जाता है कि ज्यादा उम्र होने पर महिलाओं की चेहरे की त्वचा पर सिकुडने लगती है और इस समस्या को सही करने के लिए काफी पैसे खर्च कर देती हैं अगर आप अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिला कर इस्तेमाल करे तो चेहरे पर चमक व कसावट आने लगेगी।

Gulab Jal Ka upyog kaise kare
Gulab Jal Ka upyog kaise kare

चेहरे पर झाइयां और काले धब्बे गायब करे (Gulab Jal Ke Fayde in Hindi)

गर्मी के दिनों में पाया जाता है कि सूरज से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों हमारे चहरे पर बुरा असर डालती है जिससे चेहरे पर झाइयां और काले धब्बे नजर आने लगते हैं और आपकी उम्र कम होने के बावजूद आप 35 साल से ऊपर के लगने लगते हैं इस समस्या का समाधान आप गुलाब जल के इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय में कर सकते हो इसके लिए आपको रोज रात में गुलाब जल से अपने चेहरे की मसाज करनी होगी हमें उम्मीद है कि 15 दिन के अंदर ही आपको कुछ अंतर नजर आने लगेगा।

रूखी त्वचा पर चमक लाने के लिए  (Gulab Jal Ke Fayde in Hindi)

आपके चहरे पर अगर रुखापन और दाग है तो आप मुलतानी मिट्टी में अवश्यकता अनुसार गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना ले उस पेस्ट में कुछ बूँदे नीबू की मिला लें पेस्ट को हफ्ते में 2 से 3 बार अपने चहरे पर 20 से 25 मिनट तक इस्तेमाल करें इसका चमत्कार आप कुछ ही दिनों में देखेंगे।

कील-मुंहासों से छुटकारा (Gulab Jal Ke Fayde in Hindi)

दोस्तों अगर आपके चहरे पर कील और मुंहासे हैं और आप इनकी दवाये खाते खाते थक गए हैं तो गुलाब जल का यह पेस्ट आपके लिए हैं गुलाब जल में विटामिन-ए और बी पाया जाता है जो मुंहासो को ठीक करता है ।
गुलाब जल और हल्दी का एक पेस्ट बना ले और फिर हफ्ते में इसे 3 बार रूई की मदद से अपने चेहरे पर इस्तेमाल करे।

Gulab Jal lagane ka tarika
Gulab Jal lagane ka tarika

यह सब Gulab Jal Ke Fayde है जो आपके चेहरे पर होने वाली समस्या को दूर करते हैं अब हम बात करते हैं कि इसके अलावा गुलाब जल आपके किस काम आ सकता है।

गुलाब जल आंखों मे होने वाली जलन  (Gulab Jal Ke Fayde in Hindi)

गुलाब जल आंखों मे होने वाली जलन व आंखों की गंदगी को बाहर निकालने में सहायक है इसके लिए आप पानी में कुछ बूँदे गुलाब जल मिलाकर उस पानी से रोज चेहरा व आंखों को धोए और कमाल देखे।

दांतों में होने वाली समस्या को ठीक करता है (Rose Water Benefits)

कुछ लोग काफी समय से गुलाब जल का इस्तेमाल दवाइयो के रूप में करते आ रहे है अगर नियमित रूप से पानी में गुलाब जल मिला कर उस पानी का कुल्ला करे तो दांतों को यह मजबूत बनाता व मुंह की दुर्गंध दुर करता है।

Read More – पेट की गैस या बदबू से हो परेशान तो तुरन्त करे घर पर 5 घरेलू उपाय।

Ayan

मेरा नाम अयान है मेरा ब्लॉक gyanfocus.in है. यह ब्लॉक मैंने 2021 से शुरू किया था. मुझे लिखने का शौक है मैं इंटरटेनमेंट से संबंधित न्यूज़ लिखता हूं.

Leave a Reply