सालों से इस्तेमाल कर रहे हों iPhone फिर भी नहीं पता iPhone के पीछे हिडेन बटन के बारे में।

Apple Iphone का एक ऐसा फीचर जो है कमाल का! काम कर सकता है। (iPhone Logo Secret)

Hidden behind Apple's LOGO in iPhone is Big Secret
Hidden behind Apple’s LOGO in iPhone is Big Secret

आज दुनिया में Apple iPhone के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोग Apple के प्रोडक्ट ज्यादा खरीदना और उन्हें इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं जबकि Apple कम्पनी के प्रोडक्ट सबसे महंगे होते हैं। फिर भी लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तमाल करना पसंद कर रहे हैं। इसके पीछे यह वजह हैं कि इस कंपनी के नये फीचर दुसरो से अलग होते हैं। यह सबसे ज्यादा अपने प्रोडक्ट को सिक्योरिटी के मामले में सबसे मजबूत बनाती है। इस कंपनी का सबसे मेन पॉइंट (Main Point) यहीं है शायद इसी वजह से दुनिया का कोई भी बड़ा नेता, बिजनेस या फिर सेलिब्रिटी हो वह Apple के प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहता है। Read More – आखिर iPhone इतना महंगा क्यों है? फिर भी इन 6 कारणों से धड़ल्ले से होती है बिक्री

भारत में भी आज के समय में iPhone सबसे अधिक बिक रहे हैं। लोग सालों से iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन iphone में बहुत से ऐसे फीचर होते हैं जो इस मोबाइल को सालों इस्तेमाल करने के बाद भी‌ उस यूज़र को इन फीचर के बारे में पता तक नहीं चल पाता है। जबकि वह यूज़र के लिए बहुत कमाल के फीचर होते हैं और उनके काम को बहुत ही आसान कर सकते हैं। लेकिन Iphone यूज़र को इस फीचर के बारे में iPhone यूजर को पता नहीं होता हैं। इस वजह से वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाता है। लेकिन हम आपको iphone का एक बहुत सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपका बहुत से काम आसान हो जाते हैं।

खुला राज Apple iPhone के पीछे लेंगे Logo में छिपा रहस्य बटन, इस काम सीक्रेट बटन आता (Hidden behind Apple’s LOGO in iPhone is Big Secret.)

आप अगर iPhone के पीछे लेंगे Apple Logo को ध्यान से देखते हैं तो वह पहली नजर में वह एक साधारण Apple की ब्रांडिंग लगती है। लेकिन अगर हम आपसे कह हैं कि कोई Apple की ब्रांडिंग नहीं बल्कि एक सीक्रेट बटन है तो आपको यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा।
यह बात बिल्कुल सही है iPhone के पीछे लेंगे Apple Logo एक जो आपके लिए सीक्रेट बटन का काम करता है। इससे आप स्क्रीनशॉट (Screenshot), आप गाने सुनते या वीडियो देखते वक्त वॉल्यूम कम करने या बढ़ाने (Volume Control) के लिए इस्तेमाल, स्क्रीन को स्क्रॉल (Scrolling) करना या फास्ट कैमरा ओपन करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Apple Logo पर डबल क्लिक करके या तीन बार क्लिक करके दो अलग अलग ऊपर दिए गए कार्य कर सकते हैं। यह ओप्सन आपको डिफॉल्ट के तौर पर नहीं आता है। यह आपको सेंटिक में जाकर एक्टिव करना होता है।

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Logo दबाने की कोई जरूरत नहीं है बस आपको दो या तीन बार Logo पर टैप करना है। यह करने के तुरंत बाद आपका शॉर्टकट शुरू हो जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका iPhone मे IOS 14 या IOS 15 सॉफ्टवेयर होना जरूरी है।

अपने Apple iPhone मे हिडेन बटन एक्टिव ‌करने के लिए क्या करें।

Step 1
सबसे पहले अपना मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) को अपग्रेड करें।
Step 2
अपने मोबाइल की Settings open‌ करें।
Step 3
इसके बाद एक्सेसिबिलिटी पर Click करें।
Step 4
Touch’ पर टैप करें
Step 5
आप सबसे नीचे बैक टैप आप्शन पर क्लिक करें।
Step 6
यहां आप वह शॉर्टकट आप्शन को चुनें, जिसे डबल टेप पर लगाना चाहते हैं।

Ayan

मेरा नाम अयान है मेरा ब्लॉक gyanfocus.in है. यह ब्लॉक मैंने 2021 से शुरू किया था. मुझे लिखने का शौक है मैं इंटरटेनमेंट से संबंधित न्यूज़ लिखता हूं.

Leave a Reply