WhatsApp अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा, जान लो कैसे?

आपके शहर में चाहे इंटरनेट सेवा बंद हो लेकिन आपका WhatsApp चालू रहेगा।

आपके मन कभी यह सवाल आया होगा कि अगर whatsapp बिना इंटरनेट से चलता तो भाई मेरे कितने पैसे बच जाते या फिर whatsapp क्या बिना इंटरनेट के चल सकता है। तो भाई इसका जवाब खुद whatsapp की ऑफिशल वेबसाइट ने दिया है।

How To Enable WhatsApp Proxy Support
How To Enable WhatsApp Proxy Support


भारत में WhatsApp ने नये साल पर एक नया फीचर लोन्च करा है। जिसमें आपके शहर में अगर इंटरनेट सेवा बंद है या फिर आपके मोबाइल में इंटरनेट चल नहीं रहा है तो भी आपके WhatsApp मैसेज आते जाते रहेंगे। आपकी WhatsApp Chat मे कोई भी बांधा नहीं आने वाली है। यह कमाल का फीचर whatsapp की Meta कंपनी ने लांच करा है।
WhatsApp ने एक Proxy नाम का फीचर लोन्च करा है। जिसको एक्टिवेट करने से आपकी मोबाइल में अगर इंटरनेट सेवा किसी कारणवश बंद भी हो गई है तो भी आपका whatsapp पर मैसेज का आदान-प्रदान होता रहेगा मतलब की आपके whatsapp चैट के मैसेज आते जाते रहेंगे। इसे WhatsApp Proxy Support कहा जाता है। Read More – लोन माफ कैसे होगा, इसके बारे पढ़ें पुरी जानकारी कहीं आप इस लिस्ट में तो नहीं हो।

WhatsApp प्राइवेसी सेटिंग के बारे में यह भी जान ले –

WhatsApp प्राइवेसी की बात करें तो आपके मैसेज कोई भी नहीं पढ़ सकता, आपके अलावा या उस व्यक्ति के अलावा जिसको आपने मैसेज करें हैं। सिर्फ आप दोनों ही मैसेज पढ़ सकते हो। इसमें खुद whatsapp भी आपके मैसेज को पढ़ नहीं सकता। कुल मिलाकर बात यह है कि आपकी प्राइवेसी का whatsapp कम्पनी ने बहुत बारीकी से से ध्यान रखा है।
यह फीचर whatsapp कंपनी Meta ने नये साल के मौके पर सभी whatsapp यूजर के लिए चालू कर दिया है। WhatsApp बिना इंटरनेट के दोनों Mobile iOS और Android में चलेगा।

WhatsApp बिना इंटरनेट कैसे इस्तेमाल करें (How To Use WhatsApp Without Internet) 2023

क्या आप whatsapp का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के करना चाहते हैं तो फिर आपको करनी होगी यह छोटी सी सेटिंग अपने मोबाइल में जिसके बाद आपका whatsapp बिना इंटरनेट के भी चालू हो जाएगा मतलब की इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी whatsapp से मैसेज सेंड और रिसिव होने लगेंगे।

अब बिना इंटरनेट चलेगा WhatsApp, जान लो कैसे? (How To Enable WhatsApp Proxy Support)

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का WhatsApp को Google Play Store से Latest Version में अपडेट (Update) कर लेना है।

2. WhatsApp की Settings open करें।

How To Enable WhatsApp Proxy Support
3. WhatsApp Settings मे Storage and Data का ऑप्शन पर क्लिक करें।

How To Enable WhatsApp Proxy Support
4. यह आपको Proxy Setting का ऑप्शन दिखाई देगा। 

How To Enable WhatsApp Proxy Support

5. इसपर क्लिक करें। और‌ अब आप इसे On कर दें। बस इतना काम करना है।

अब आप अपने मोबाइल में WhatsApp बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर पायेंगे।

Ayan

मेरा नाम अयान है मेरा ब्लॉक gyanfocus.in है. यह ब्लॉक मैंने 2021 से शुरू किया था. मुझे लिखने का शौक है मैं इंटरटेनमेंट से संबंधित न्यूज़ लिखता हूं.

Leave a Reply