Hotstar पर Free में Today IPL Match Live देखने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में यह बदलाव करें।

Free IPL 2023 देखना है ? How to watch IPL live for free?

How to watch IPL live for free?
How to watch IPL live for free?

भारत में जब से T20 IPL शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक लोगों में टी20 आइपीएल (T20 IPL 2023) की दिवानगी कम होना का नाम नहीं ले रही है। IPL शुरू होने के पीछे भी एक बड़ी रोमांचित कहानी है जिसे सुनकर शायद आपको भी लगेगा कि IPL तो सिर्फ एक बड़ी लीग को टक्कर देने के लिए बनाया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि आईपीएल आगे चलकर भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया में क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और महंगी लीग बन जाएंगी।
T20 IPL की शुरुआत 2007 में हुई थी। इसे बीसीसीआई (BCCI) द्वारा ललित मोदी ने स्थापित करा था। IPL टूर्नामेंट साल के अप्रैल से मई महीने के बीच किया जाता है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम होती है लेकिन इस साल दो नयी टीमों को शामिल किया गया है। Read More – क्रिकेट के इतिहास मे सबसे छोटे छक्का की लम्बाई मात्र 3 मीटर है यकीन नही होता आप खुद देख लो

Free or Paid IPL Cricket Live मैच कहा देख सकते है? या लाइव क्रिकेट किस ऐप पर देखें ?

भारत में क्रिकेट अधिकतर लोग देखना पसंद करते हैं। अब बात आती हैं कि सबसे ज्यादा लोग अब इस समय मोबाइल का इस्तेमाल करते है। वह लोग चाहते हैं कि हम अपने मोबाइल पर ही IPL Cricket Live मैच देख सके। इस समस्या का समाधान हम लेकर आएं हैं। इस पोस्ट के लिए हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन बताएंगे जहां पर आप Cricket Live IPL मैच देख सको। इनमें कुछ एप्लीकेशन Free होंगे जिन्हें आप अपने मोबाइल में Download करके सभी IPL Cricket Live Match Full HD में देख सकते है।

अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर IPL Cricket Live Match Full HD में देखने के लिए एप्लीकेशन की सूची यह है।

  • Hotstar (हॉट स्टार)
  • Jio TV (जिओ टीवी)
  • Airtel TV (एयरटेल टीवी)
  • Thop TV (थोप टीवी)
  • PikaShow (पिका शो)
  • YouTube
  • Facebook
  • Oreo TV (ओरियो टीवी)
  • Live Net (लाइव नेट)
  • Mobdro (मोब्द्रो)
  • Tata Sky now Tata Play (टाटा प्ले)
  • Video Buddy (विडियो बडी)

FREE Hotstar IPL Live 2023: Hotstar Tv पर IPL Cricket Live Match कैसे देख सकते है।

Hotstar app पर हम लोग Paid और Free दोनों तरह से IPL Tournament का मजा ले सकते हैं।
इन्डिया में IPL किसी त्यौहार से कम नहीं है। TV Ad पर आपने काफी बार देखा होगा कि IPL का ऐड आते समय “इंडिया का त्यौहार” को टाइटल से ऐड की शुरूआत होती है। इस तरह के ad tv पर काफी बार चलाए गए हैं।
अब जब IPL Tournament पर बीसीसीआई इतना पैसा खर्च करती है तो IPL Tournament को लोग भी बहुत ज्यादा देखना पसंद करते होंगे। लेकिन सवाल यह आता है कि अब हर कोई व्यक्ति आपना काम छोड़कर TV के सामने नहीं बैठ सकता। इसलिए Hotstar ने IPL के Live Match streaming 2018 से सभी राइट खरीद रखें हैं इसका मतलब है कि 2018 से सिर्फ हॉट स्टार (Hotstar) IPL Live Match दिखाने का अधिकार रखता है।
अब Hotstar की Subscription को हर साल लोग इसलिए खरीदते हैं ताकि वह IPL Cricket Live जहां दिल करें वहां अपने मोबाइल पर Hotstar App पर Full HD मे देख सकें। यह Disney+ Hotstar एप्लीकेशन आपके मोबाइल और PC पर बहुत आसानी से चल जाता है। Disney+ Hotstar में आपको IPL Cricket Live के अलावा काफी सारी बॉलीवुड (Bollywood) और हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्में, नाटक और नयी वेब सीरीज (Web Series) देखने को मिल जाती है।

Free Full HD लाइव क्रिकेट किस ऐप पर देखें ?

Disney+ Hotstar एप्लीकेशन में आपको Hotstar Disney के सीरियल व कार्टून फिल्में भी मिलती है जिसके लोग भारत में बहुत अधिक दीवाने हैं। इसके अलावा भारत के लाइव क्रिकेट मैच इस ऐप पर देख सकते है।

Hotstar App पर IPL Live Streaming के लिए क्या करें ? (Hotstar Live Cricket March Today Online)

आप अगर अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर IPL Live Match देखना चाहते हैं तो हम आज आपको दो तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप काफी मजे से लाइव आईपीएल मैच का लुप उठा सकते हो।
1. Hotstar Subscription (Paid)
2. Free Hotstar IPL

Hotstar पर IPL Cricket Live Match कैसे देखें? (Hotstar IPL Live Daily Match Full HD)

भारत की आधी आबादी लगभग Cricket देखना पसंद करती हैं। इस समय T20 IPL भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जो अब अप्रैल से शुरू होने वाला है। IPL Cricket Live Match देखने के लिए आप Hotstar App Download करें। IPL 2023 के सभी मैच online Live Hotstar app पर दिखाई जाएंगे।

1. आपको Google Play Store से Hotstar app Download कर लेना।
2. Hotstar Download होने के बाद ओपन करें।
3. यहां आप को Sign Up करने का आप्शन मिलेगा। अपने मोबाइल से Sign up करके Login करें।
4. आपके मोबाइल नंबर पर Hotstar का Subscription नहीं है तो आप 149/Month और 499/Year का Plan खरीद लें।
5. आप इस App पर Cricket Live, Movies, Live TV Channel और Web Series देख सकते है।

FREE IPL CRICKET TRICK: Hotstar पर Free IPL Cricket Live Match कैसे देखें? (Hotstar Free IPL Live Daily Match Full HD)

आप क्रिकेट मैच देखने का शौक रखते हैं तो मेरा तो यह कहना होगा कि आप कुछ पैसे खर्च करके इस ऐप की सब्सक्रिप्शन खरीद ही लीजिए जो बहुत ही कम रेट में आपको मिल रही है।
आप अगर Free Hotstar App का इस्तेमाल ही करना चाहते हैं तो फिर आप एक Jio का Sim खरीद लो। Jio के Sim में Hotstar Cricket Live फ्री में चलता है।

FAQs: IPL Live In Hindi

IPL कौन से चैनल पर आयेगा?
IPL Star Sports Network और Disney Plus Hotstar पर Live आयेगा। यदि आप DTH का इस्तेमाल करते है तो आप Star Sports Network पर लाइव IPL Cricket Match देख सकते हैं। यदि आप मोबाइल पर IPL Live देखना चाहते हैं तो Hotstar का Subscription लेकर अपने मोबाइल में IPL देख सकते हैं।

इंडिया का लाइव मैच कैसे देखें?
आप क्रिकेट मैच के दीवाने हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए लाइव मैच देखना चाहते हैं। तो आप हॉट स्टार का Subscription खरीद कर। इंडिया का लाइव मैच hotstar app देख सकते हों।

फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें ?
दुनिया में काफी लोग फ्री के चक्कर में रहते हैं और फ्री के चक्कर में अपना काफी नुकसान करा लेते हैं। फ्री वाला हॉटस्टार कोई नहीं होता है।

लाइव क्रिकेट किस ऐप पर देखें ?
आप भी भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थक हैं और लाइव क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं तो आप hotstar या जियो ऐप डाउनलोड कर लीजिए। इन दोनों पर आपको लाइव क्रिकेट देखने को मिल जाता है।

Note – Hotstar App पर लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन हिंदी में कैसे करें। इस बारे में पुरी जानकारी दी गई है। हम किसी भी गलत तरीके को सपोर्ट नहीं करते है यह सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है।

Leave a Reply