शक्तिमान मे काम कर चुके 3 फीट के इस कॉमेडियन की पत्नी है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें

जब बचपन में केके गोस्वामी सर्कस वाले खरीदने आए थे तो उनके पिता ने साफ इंकार कर दिया था। –

Goswami's wife of this 3-feet comedian is extremely beautiful
Goswami’s wife of this 3-feet comedian is extremely beautiful
बॉलीवुड फिल्मो व छोटे पर्दे पर आपने ऐसे बहुत से छोटे कद के कॉमेडियन देखे होगें जो अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने का काम करते है। बहुत बार तो ऐसा होता है कि फिल्म मे हीरो से ज्यादा लोग छोटे कद के कॉमेडियन को पसन्द करते है। ठीक इसी तरह हम आपको एक ऐसे कॉमेडियन के बारे मे कुछ बाते बताने जा रहे है जो छोटे कद के होने के कारण अपनी कॉमेडी से लोगों के दिल में जगह बना पाये। इन लोगों ने ना सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को बहुत हंसाया है।
हम बात कर रहे है टीवी शो जैसे शक्तिमान और गुटर गूं (Gutaragun gutaragun) में एक्टिंग कर चुके केके गोस्वामी (KK Goswami) के बारे मे बहुत कम लोग ही है जो उन्हें जानते हैं लेकिन आज हम आपको उनके बारे में कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं।
Goswami's wife of this 3-feet comedian is extremely beautiful
टीवी जगत के केके गोस्वामी (KK Goswami) ने अपने कैरियर की शुरुआत में काफी कठिनाइयां और खराब परिस्थितियां देखी है। बचपन में उन्हें सर्कस वाले 50 हजार रुपए में खरीदना चाहते थे। जब यह बात उनके पिताजी को पता चली तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। 
केके गोस्वामी को कद काठी कम होने से कभी कभी हंसी का पात्र भी बनना पड़ा था। बॉलीवुड में भी कठिनाइयां उनकी काम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। काफी जगह पर उनका कम कद होने की वजह से उन्हें कोई काम भी नहीं दे रहा था। लेकिन इन्होने हार नहीं मानी फिर कुछ जगहों पर उन्हें काम के लिए ऑफर किया गया। 
Goswami's wife of this 3-feet comedian is extremely beautiful
अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने काफी छोटे और बड़े पर्दे पर काम किया। तब जाकर उन्हें वह शोहरत मिली जिसके वह हकदार थे। आज केके गोस्वामी को एक अच्छे कलाकार के रूप में जाना जाता है।
Goswami's wife of this 3-feet comedian is extremely beautiful
शक्तिमान और गुटर गूं जैसे बड़े सीरियल में काम करने के बाद उन्हें काफी लोग पहचाननें लगें थे। अब शोहरत और पैसा दोनों इनके आ गया था। लेकिन फिर एक और परेशानी सामने आने लगी थी। केके गोस्वामी की हाइट मात्र 3 फीट थी। जिस वजह से उन्हें शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही थी। लेकिन समय ने करवट बदली और केके गोस्वामी को भी हम सफल मिले ही गया। उनकी पत्नी का नाम पिंकू गोस्वामी है।

Actor KK Goswami wife Photo 

Goswami's wife of this 3-feet comedian is extremely beautiful

Leave a Reply