किसान क्रेडिट कार्ड का लोन कब माफ होगा ।। Loan Mafi Ki Jankari In India 2023 –
भारत में कुछ लोग बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं और वह कुछ समय बाद अप्रूव भी हो जाता है। बैंक से लोन ले कर वह उन पैसों का कुछ जरुरत की चीजें व अन्य जगह पर खर्च कर देते हैं। और फिर यह सोचते हैं कि हमारा लोन (Loan) माफ कैसे होगा। उनका मानना होता हैं कि सरकार कोई कर्ज माफी योजना लाकर हमारा लोन माफ करा देगी लेकिन ऐसा नहीं होता है।
इस तरह सोचने वाले लोग वह होते हैं जिन्हें लोन माफी योजना के बारे में जानकारी बहुत कम होती है। सरकार लोन माफी योजना तो लेकर आती है लेकिन हर कोई व्यक्ति इस योजना के लिए अप्लाई कर देता है। वह यह नहीं पता करता है कि क्या मैं इस योजना के लिए योग्य भी हु या नहीं,
इसलिए हम आपको इस पोस्ट के जरिए यह बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को सरकार द्वारा लोन माफी योजना का लाभ मिल सकता है।

लोन माफ कैसे होगा या केसीसी लोन माफ कैसे होगा।
किसान लोन माफ 2023: भारत के अधिकतर जगहों पर किसानों द्वारा खेती की जाती हैं। भारत के किसान देश की अर्थव्यवस्था चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक उपकरणों व दूसरी किमती चीजों की जरूरत पड़ती रहती है। वह इन चीजों को खरीदने के लिए बैंक से लोन लेते हैं। किसी कारणवश फसलों से कमाई नहीं हो पाती है जिस वजह से वह किसान बैंक लोन लौटाने में असमर्थ हो जाते हैं। इस समस्या के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार लोन माफी योजना लेकर आती है इस योजना के अंतर्गत सीमांत और किसानों का बैंक लोन माफ कर दिया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को लोन (Loan) माफी कहते हैं।
यह सब जानकर एक बात तो साफ हो गई है कि सिर्फ सीमांत और किसानों का ही बैंक लोन माफ होता है। अन्य किसी और व्यक्ति का इस योजना के अंतर्गत लोन माफ नहीं होता है।
किसान क्रेडिट कार्ड का लोन माफ योजना के लिए किसान के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?
सीमांत और किसानों का केसीसी लोन माफ होता हैं। इसके अलावा आप के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। इनमें से अगर कोई भी दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आप फौरन इसे बनाकर रख लीजिए क्योंकि वक्त आने पर वह दस्तावेज आपके बहुत काम आने वाला है|
- वह किसान अपने राज्य का मूल निवासी हों।
- किसान की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- किसान के पास मानवीय राशन कार्ड और वैध आधार नंबर होना आवश्यक है।
- किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बना होना चाहिए।
- माना अगर किसान ने एक से अधिक बैंक से लोन लिया है तो इस स्थिति में सरकारी बैंक से लिया गया लोन ही इस योजना के अंतर्गत माफ हो सकेगा।
- केसीसी लोन माफ योजना सभी पर्सनल लोन धारक के लिए मानिए होगी।
- इस योजना का लाभ परिवार का एक ही सदस्य ले सकता है।
- मृत ऋण धारक के परिवार को भी इस योजना का लाभ मिलता है।
लोन माफी योजना के लिए किन किन दस्तावेज की आवश्यकता हो सकती है? (किसान लोन माफ 2023)
यदि ऊपर दिया जाए निर्देशों मैं आप सही उतरते हैं तो आपको निंलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जमीन के दस्तावेज की प्रति
- राज्य का मूल्य निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक (Bank Account Passbook)
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passbook Size Photo)
- हस्ताक्षर या अंगूठा
FAQ
किसान क्रेडिट कार्ड का लोन कब माफ होगा ?
केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार समय समय पर किसान क्रेडिट कार्ड का लोन माफ योजना लाती रहती है।