बॉलीवुड सिंगर Neha Kakkar का लूक समय के साथ बदला जो इन फोटो में साफ नजर आता है (Neha Kakkar Then And Now) –
Neha Kakkar Then And Now
Bollywood में हर साल अनेकों सिंगर आते और चले जाते हैं फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सिंगर को पहचान मिल जाती हैं लेकिन वह भी अपनी नयी पहचान को ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाते और फिर लोग उन्हें भूल जाते है। लेकिन कुछ सिंगर ऐसे होते है जो अपनी मेहनत और लगन के दम पर बालीवुड के दूसरी इंडस्ट्री पर एक अच्छी पहचान बना लेते हैं। आज हम इस पोस्ट में एक ऐसे Female Singer की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने कैरियर के शुरूआत में काफी मेहनत की है तब जाकर वह बालीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।
नेहा कक्कड़ एक भारतीय पार्श्व गायिका है। इन्होने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गए हैं।आज के समय में नेहा कक्कड (Neha Kakkar) टॉप सिंगर के रूप में लाखों लोगों के दिलो पर राज कर रही है उनका लुक्स (Look) और ड्रेसिंस सेंस की चर्चा मीडिया पर चलती रहती है वह हर शो में अपने लूक के कारण काफी चर्चा में आ ही जाती है लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले नेहा का लूक ऐसा नहीं था जो आप इन फोटो मे देख सकते हो।
नेहा कक्कड (Neha Kakkar) अपनी बहन के साथ माता के जगराते में भजन गाया करती थीं –
इस फोटो में नेहा (Neha Kakkar) को पहचान पाना मुश्किल –
Neha kakkar old pics
यह फोटो सोशल मीडिया पर बहुत जगह शेयर किया गया नेहा के इस फोटो में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है लेकिन यह फोटो इन्हीं की है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी pages पर शेयर हो रही है।
इंडियन आइडल शो मे अपनी आवाज का जादू चलाया –
Google pic
टीवी जगत का सबसे पापुलर शो इंडियन आइडल (Indian Idol) से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली सिंगर नेहा उस समय इस तरह दिखती थी। इस फोटो मे उनके साथ फराह खान और अन्नू मलिक है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नेहा कक्कड इस समय इंडियन आइडल शो की जज है। समय कैसे बदलता है यह बात शायद नेहा के अलावा कोई नहीं बता सकता। जिस समय नेहा Indian Idol सीजन 2 में एक Contestant के रूप में आईं थी उस समय नेहा ने सोचा भी नहीं होगा कि वह एक दिन Indian Idol Show की जर्ज के रूप में काम करेंगी।
Indian Idol Show शो में सफल होने के बाद बदला नेहा का लूक –
Neha kakkar old pics
बॉलीवुड (Bollywood) में धीरे-धीरे पहचान बना रही नेहा ने अपना लूक काफी जल्दी बदला था। जो आप देख सकते हो लेकिन यह फोटो भी काफी समय पूरानी है।
Neha कामयाबी मिलते ही इतना ज्यादा स्टाइलिश बन गयी –
बॉलीवुड में फेमस होते ही लूक में कितना अन्तर आता है यह बात नेहा के इन फोटो को देखकर आप अन्दाजा लगा सकते हो। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इस समय अपने पति और बच्चे के साथ एक अच्छा समय बिता रही है।
Neha kakkar age: आज के दिन बॉलीवुड की टॉप Singer Nha Kakkar Age (35 year)
Kakkar was born on 6 June 1988, in Rishikesh in the state of Uttar Pradesh (now Uttarakhand).