Cricket Facts: क्रिकेट इतिहास मे शायद यह पहली बार हुआ हो कि पूरी पाकिस्तान टीम को मैन औफ द मैच अवॉर्ड के लिये चुना गया हो –
![]() |
Perhaps this is the first time in cricket history that the entire Pakistan team has been selected for the Man of the Match award. |
[Cricket Fact] पाकिस्तान (Pakistan) vs इंग्लैंड (England) बीच खेला गया वनडे मैच–
Cricket Facts in Hindi: यह घटना तब की है जब 1 सितंबर 1996 को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने घातक गेंदबाजी करके इंग्लैंड को 50 ओवर में 246 रन तक ही सीमित रखा लेकिन जब पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके, बल्लेबाजों की काफी मेहनत के बाद अन्त में पाकिस्तान टीम ने 49.4 ओवर में 2 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें पाकिस्तान टीम के 5 बल्लेबाजों ने 26-30 रन ही बनाये थे जिसमें किसी एक खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच चुनना मुश्किल था क्योंकि 7 से 8 प्लेयर का खेल बहुत ही शानदार रहा था जिसमें एक या दो खिलाड़ी को चुनना बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो गया था। इस समस्या से निपटने के लिए मैच के मीटिंग में पूरी टीम को मैन ऑफ द मैच देने का इरादा करा था। जिसके बाद Pakistan Cricket की पूरी टीम को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया |
यह भी पढ़े – क्रिकेट के इतिहास मे सबसे छोटे छक्का की लम्बाई मात्र 3 मीटर है यकीन नही होता आप खुद देख लो
यह पहली बार नहीं हुआ है जो किसी एक प्लेयर को मैन ऑफ द मैच न देकर पूरी टीम को दिया गया हूं। यह कारनामा क्रिकेट इतिहास में तीन बार हो चुका है। तीनों बार पूरी टीम के अच्छे खेल को देखकर एक पूरी टीम को मैन ऑफ द मैच दिया गया है।