Reliance Jio Network Problem Solution in Hindi

No Jio SIM Network, No Jio 4G Signal, or No Voice Call Jio network Problem solution in Hindi Tips

Reliance jio network problem solution in Hindi
Reliance jio network problem solution in Hindi

भारत में Jio ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अच्छी पहचान बना ली है। India में किसी भी नयी कंपनी को पैर जमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती हैं। लेकिन Jio कम्पनी को india में अपने पैर जमाने में कुछ ही समय लगा।

इस समय Jio के लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा उपभोगता है जो Jio की Service इस्तेमाल कर रहे हैं। यह यूजर लगातार बढ़ रहे हैं। इस बार तो शायद Jio App पर IPL Cricket Live Match jio यूजर Free में देखने को मिल सकते हैं। इस बारे में कुछ ज्यादा कहना जल्दबाजी होगी।
जब Jio SIM India में आया था। तब Jio की 4G Internet Speed काफी तेज थी। लोग Free Calling और Free Fast 4G Internet का भरपूर आनंद ले रहे थे। जिस कारण भारत में लोगों ने Jio SIM बहुत तेजी से खरीदे, कुछ ही महीनों में लाखों लोगों ने Jio Sim Buy कर लिये थे। लेकिन जैसे-जैसे Jio के User बढ़ते गये वैसे-वैसे 4G Internet Speed कम होती रही।

आज Jio की 4G Speed बहुत कम है। India के छोटे शहरों और गाव में तो Net Speed ना के बराबर है लेकिन आप अपने Jio 4G SIM की Internet Speed कुछ सेटिंग करके बढ़ा सकते हो और कुछ ही समय में jio network problem solve कर सकते हो। बस आपको अपने मोबाइल में कुछ सेंटिंग करनी होगी। जिसके बाद आप Jio Slow Internet speed की परेशानी खत्म कर सकते हो। Read More – WhatsApp अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा, जान लो कैसे?

How to Jio Network Problem Solution in Hindi ?
How to Jio Network Problem Solution in Hindi?

जिओ नेटवर्क सेटिंग्स (How to Jio Network Problem Solution in Hindi ?)

आप इन 5 तरिको से अपने Jio 4G Net Speed बढा सकते हैं ।

अक्सर देखा जाता है कि 4जी नेटवर्क मोबाइल की सेटिंग खराब होने से भी Slow हो सकता है तो पहले आप अपने मोबाइल में यह सब सेटिंग ठीक कर लो।

  • Tips 1- आपने Jio 4G SIM को first slot में रखे।(SIM in first slot)

आपने Jio 4G SIM को मोबाइल के first slot में रखे क्योंकि ज्यादातर मोबाइल का Second Slot 4G Support नहीं करता है।

  • Tips 2- जियो सिम कैसे एक्टिवेट करें। (Tele verification)

Jio के ज्यादातर उपभोगताओ को देखा गया है कि वह जियो सिम को एक्टिवेट नहीं कराते हैं जिससे Jio की 4G Speed नहीं मिल पाती । जियो सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको 1800-88-99999 पर कॉल करना होगा जहाँ आपका SIM एक्टिवेट हो जाएगा।

  • Tips 3- LTE network mode setting जरूर करें।

आप में से बहुत लोगों को इस सेटिंग के बारे में जानकारी नहीं होती है तो आप सबसे पहले Mobile setting में जाये और फिर Mobile Networks फिर Preferred network type- 4G सेट कर दे।

  • Tips 4- सबसे जरूरी APN setting करे।

आप सबसे पहले Mobile Setting👉SIM 1👉Access point Name👉Create a new APN

  • Name = Rjio4G
  • APN = Jionet
  • Proxy = Not set
  • Port = Not set
  • Username = Not set
  • Password = Not set
  • Server = www.google.com
  • MMSC = Not set
  • MMS proxy = Not set
  • MCC = 405
  • MNC = 870
  • Authentication type = No changes
  • APN type = default,supl,xcap
  • APN protocol = Ipv4/Ipv6
  • APN Roaming Protocol = Ipv4/Ipv6
  • Enable APN = Not unchanged
  • Bearer = Unspecified
  • Mvno type = None
यह सब करने के बाद आप Access Point Name को Save कर दे।
  • Tips 5- Play Store से आप Snap VPN Download कर सकते हैं।

आप अगर चाहे तो Play Store से Snap VPN App Download करके किसी भी विदेश जैसे Singapore or France के server को अपने मोबाइल से जोड़ सकते हैं जिससे आपके मोबाइल के 4जी Net Speed Fast हो जाएगी। इस Tips को भारत में गैर कानूनी माना जाता है तो हो सके तो ना ही करे।

  • Tips 6- आपने मोबाइल को Restart जरूर करें।

जब आप ऊपर दिये सारे Tips कर ले तो last में अपने स्मार्टफोन को Restart जरूर करें।

Short Post Reliance Jio Network Problem Solution in Hindi

Leave a Reply