Salman Khan’s Movie ‘Tere Naam’ will be made as the sequel, Salman has been replaced by this hero –

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास फिल्म नहीं दे पाए है। उनकी पिछली दो से तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब नहीं रही है। लोगों को उनकी पिछली कुछ फिल्में खास पसंद नहीं आई है उनके हैट्स उन्हें सोशल मीडिया पर टोल भी कर रहे हैं जिनका कहना है कि सलमान खान अब बॉलीवुड में कोई हिट फिल्म नहीं दे पाएंगे। इसके बाद सलमान खान ने अपनी सबसे दमदार में फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) लाने का फैसला किया है। जिसका टीचर आज लॉन्च किया गया है फिल्म का टीचर देखकर लगता है की फिल्म में काफी दम होगा।
फिल्म इस साल दिवाली पर लॉन्च होगी। इसी बीच एक आफ़हा यह भी आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan Movie Old) सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) का सीक्वल बना सकती है जिसके लिए फिल्म डायरेक्टर ने सलमान खान (Salman Khan) से बात की थी लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।
सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) आज फिर चर्चा में चल रही है जिसकी वजह उसके सीक्वल आने की खबर है माना जा रहा है कि फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे है जिसके लिये उन्होंने सलमान खान से भी बात की थी लेकिन सलमान ने फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया है। वह इस समय टाइगर 3 (Tiger 3) जैसे बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं इसके बाद उनकी दो फिल्में और आनी है जो बहुत ही बड़े बजट की होगी इस वजह से सलमान खान कोई और फिल्म नहीं लेना चाहते हैं इसके पीछे यह वजह यह भी हो सकती है पिछले कुछ सालों से सलमान खान की कोई भी हिट फिल्म नहीं आई है। जिस वजह से वह बहुत कम कम और सही स्टोरी ले रहे हैं ताकि वह बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर फिर से अपनी बात बात साहत कायम कर सके। जिसके बाद सतीश कौशिक नये चेहरे के साथ यह फिल्म पूरी करना चाहते हैं।
सूत्रों की माने तो बीते कुछ साल से स्टार चाइल्ड बॉलीवुड में लगातार एन्ट्री कर रहे है जिसमें एक और नाम सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का जुड़ने वाला है जो इस साल “तड़प” फिल्म से डेब्यू करने जा रहे है यह फिल्म साउथ की फिल्म आर.एक्स. 100 की रीमेक होगी लेकिन फिल्म निर्माता ने इस फिल्म की कहानी में थोड़ा बदलाव करा है जो “तेरे नाम” ‘Tere Naam’ की कहानी से बहुत मिलता है अब इस फिल्म का नाम में कोई बदलाव हो सकता है इस बारे मे कुछ अभी कहना मुश्किल है |
Son of this superstar can work in Salman Khan’s Tere Naam –
फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) की तरह अहान की फिल्म में भी लीड किरदार अकेले रह जाता है और लड़की उससे दूर हो जाती है यह फिल्म एक्शन से भर पूर होगी जिसके लिये अहान अपनी बॉडी पर बहुत ध्यान दे रहे है सुनील शेट्टी अपने बेटे को खुद जिम में ट्रेन कर रहे हैं अहान शेट्टी की यह डेब्यू फिल्म है जिसके लिये फिल्म निर्माता और उनके पिता फिल्म को हीट करने के लिये कोई कसर नही छोर रहे है |