Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान की आने वाली 10 फिल्में, एक से बढ़ कर एक

Salman Khan Upcoming Movies List With Release Date: Salman Khan New Movie Detail In Hindi 2023 or 2024

Salman Khan Upcoming Movies List With Release Date
Salman Khan Upcoming Movies List With Release Date

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर काफी लंबे समय से सलमान खान की कोई भी मूवी रिलीज नहीं हुई है लेकिन सलमान खान के पास आने वाली फिल्मों की लिस्ट बहुत ही लंबी है जो भारतीय सिनेमाघरों में आते ही कोहराम मचा देगी।
दुनिया भर में सलमान खान के चाहने वाले कम नहीं है उनकी फिल्म की स्टोरी अच्छी हो या फिर एवरेज हो लेकिन सलमान खान को पसंद करने वाले इतने हैं कि उनकी कोई भी फिल्म वह सुपरहिट कराई देते हैं। इस बात में भी कोई शक नहीं है कि सलमान खान ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म भारतीय सिनेमा को दे चुके हैं। उनकी फिल्म वांटेड, सुल्तान, बजरंगी भाईजान और टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। सलमान खान के पास पंद्रह 100 करोड़ फिल्में, तीन 200 करोड़ फिल्में और तीन 300 करोड़ फिल्में हैं।
लेकिन पिछले कुछ फिल्में उनकी भारतीय सिनेमाघरों में कुछ खास अच्छी छाप नहीं छोड़ पाए।
Salman Khan Upcoming Movies की बात करें तो साल 2023, 2024 और 2025 में उनकी एक से बढ़ कर एक फिल्म रिलीज होने जा रही है।

Salman Khan New Movie Detail In Hindi 2023 or 2024

किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) –

Salman Khan Upcoming Movies List With Release Date

Salman Khan अपनी हर फिल्म बहुत ही सोच समझकर करते हैं। वह अपनी फिल्मों से समाज को एक अच्छा संदेश भी देना चाहते हैं। Salman Khan Upcoming Movie “Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan” यह फिल्म डायरेक्ट Farhad Samji कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग भी स्टाफ पूरी हो गई है यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में Eid 2023 को रिलीज होगी।

  • Star – Salman Khan, Pooja Hegde, Shehnaaz Gill, Daggubati Venkatesh
  • Director – Farhad Samji
  • Producer – Sajid Nadiadwala

पठान (Pathaan) –

SRK New Film Poster Pathaan

सलमान खान और शाहरुख खान बहुत कम मूवी में एक साथ नजर आए हैं लेकिन 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान Cameo करते नजर आ सकते हैं। इस तरह इस फिल्म का सलमान खान से नाम जुड़ जाता है।

  • Star – Shahrukh Khan, John Abraham, Deepika Padukone (Cameo- Salman Khan)
  • Director – Siddharth Anand
  • Producer – Yash Raj Films

Read More – बॉलीवुड फिल्मो में स्टंट हीरो नही बल्कि करते है ये लोग, जान लगा देते है दाव पर

टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai 3) –

Salman Khan Upcoming Movies List With Release Date

सलमान खान की आने वाली फिल्मों में Tiger Zinda Hai 3 पर लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें बनी हुई। Salman Khan Upcoming Movie “Tiger Zinda Hai 3” की रिलीज डेट 10 Nov, 2023 है।
  • Star – Salman Khan, Emraan Hashmi, Katrina Kaif
  • Director – Maneesh Sharma
  • Producer – Yash Raj Films

Read More – ये अक्षय कुमार फ़िल्में जो रिलीज होते ही इन्हें कमा कर देंगी अरबों रुपए (Akshay Kumar Upcoming Movies)

बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan 2) –

सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि सलमान खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में “बजरंगी भाईजान 2” भी सामिल है। लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा।

  • Star – Salman Khan,
  • Director – Kabir Khan
  • Producer – Salman Khan

किक 2 (Kick 2) –

सलमान खान की फिल्म kick ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करा था। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने Kick 2 लाने का फैसला कर लिया था। जिसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू हो सकती है।

  • Star – Salman Khan, Disha Patani
  • Director – Sajid Nadiadwala
  • Producer – Sajid Nadiadwala

वांटेड 2 (Wanted 2) –

बॉलीवुड में सलमान खान को काफी लंबा समय हो गया था लेकिन उन्हें कोई ऐसी फिल्म नहीं मिल पा रहे थी जिससे उन्हें लोग एक एक्शन हीरो के रूप में पहचान सके। इसके बाद उन्होंने करी Wanted फिल्म और वह रात रात सुपरस्टार बन गए।
इस फिल्म को लोगों ने उस समय इतना प्यार दिया कि अब इस फिल्म का दूसरा सिक्वल Wanted 2 पर काम शुरु करने जा रहे हैं।

  • Star – Salman Khan,
  • Director – Prabhu Deva
  • Producer – Salman Khan

नो एंट्री में एंट्री  (No Entry Mein Entry)

इस बार सलमान खान एक कॉमेडी फिल्म ले कर आ रहे है जिसकी कॉस्ट अभी डिसाइड नहीं हुई है लेकिन बहुत जल्दी इस फिल्म के बारे में आप लोगों को जानकारी मिल जाएगी|

Remo D’Souza’s Dance Film

सलमान खान इस साल एक नई फिल्म पर काम करने जा रहे हैं जिसमें वह Jacqueline Fernandez के साथ नजर आने वाले हैं देख रहे हैं इस बार यह जोड़ी क्या कमाल कर पाती है|

  • Star – Salman Khan, Jacqueline Fernandez
  • Director – Remo D’Souza
  • Producer – Salman Khan Films

Pulimurugan Hindi Remake

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ जाता है लेकिन इस फिल्म के बारे में फिलहाल कुछ खास बात नहीं बताई जा सकती|

  • Star – Salman Khan,
  • Director –
  • Producer – Salman Khan Films

Godfather

साउथ इंडियन फिल्मों में सलमान खान अक्सर फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं गॉडफादर मे भी सलमान खान ने कुछ मिनट का एक रोल करा था| यह फिल्म Oct 5 , 2022 को release हो गई थी |

Leave a Reply