बॉलीवुड फिल्म में छोटे रोल करने वाली यह लड़की रीयल लाइफ में वो हैं सुपरस्टार शाहिद कपूर की बहन

शाहिद कपूर की बहन ने बॉलीवुड मे इस फिल्म से करी थी एन्ट्री –

Shahid Kapoor's sister Sanah Kapoor had signed Bollywood film in Shandaar
Shahid Kapoor’s sister Sanah Kapoor had signed Bollywood film in Shandaar

बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से सब लड़कियों को दीवाना बनाने वाला हीरो शाहिद कपूर को तो आप लोग बहुत ही अच्छी तरह जानते होंगे। वह अपने समय के सबसे हेंडसम हीरो रहे हैं, और आज भी काफी हैंडसम दिखते हैं उनकी फिल्में तो लोग काफी पसंद करते ही हैं बल्कि उनकी एक्टिविटी लोगों को काफी अच्छी रहती है शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह उनके करियर की सबसे हिट और पैसे कमाने वाली फिल्म रही थी जिसके बाद अभी तक उन्हें उस तरह की कोई भी फिल्म नहीं मिल पाई है बॉलीवुड में शाहिद कपूर एक अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं लेकिन क्या आप को यह पता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बैकग्राउंड डांसर के रूप मे फिल्म “ताल” में काम कर चुके है जिसके बाद उनकी सबसे पहली फिल्म 2003 मे “इश्क विश्क” रिलीज हुई और उन्हें इस फिल्म मे बहुत पसन्द किया गया। यह फिल्म बॉलीवुड में आज भी एक अच्छा मकाम रखती है।

Shahid Kapoor's sister Sanah Kapoor
Shahid Kapoor’s sister Sanah Kapoor

आपको हम बता दे कि शाहिद कपूर के पिता का नाम मशहूर अभिनेता पंकज कपूर है। अभिनेता पंकज कुमार ने बॉलीवुड में काफी लंबे समय तक काम किया है वह एक्टिंग के मामले में गुरु के गुरु मानने जाते हैं। 2007 में शाहिद कपूर के पिता और मां के तलाक के बाद वह नई दिल्ली में अपनी मां और अपने नाना के साथ रहते थे जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में काम करने का फैसला किया लेकिन यह तो शाहिद कपूर के बारे में आप जानते होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हो कि शाहिद की बहन भी बॉलीवुड मे काम कर चुकी है? Read More – Free IPL Cricket Live Match के लिए यह 10 एप्लीकेशन आपको हिंदी में मैच दिखा रहे है‌।

Shahid Kapoor's sister Sanah Kapoor
Shahid Kapoor’s sister Sanah Kapoor

शाहिद कपूर की बहन का नाम सनाह कपूर है। यह पंकज कपूर की दूसरी पत्नी सुप्रिया पाठक की बेटी है लेकिन शाहिद के दिल के बहुत करीब है। वह शाहिद के साथ ही रहती है।

बॉलीवुड में शाहिद की बहन सनाह कपूर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत मूवी शानदार से की थी। सनाह कपूर ने फिल्म “शानदार” में ही शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ काम किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास बिजनेस नही कर पाई थी। फिल्म में वह अपनी एक्टिंग को लेकर काफी सीरियस थी और लोगों ने फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया है। इस फिल्म में सनाह कपूर की एक्टिंग में शाहिद कपूर ने काफी मेहनत की थी। फिल्म में उनके हर शाट पर अपनी राय दे कर उनकी एक्टिंग को और ज्यादा निखार दिया था। 

Sanah Kapoor
Sanah Kapoor

लेकिन सुना है कि सनाह कपूर और दो मूवी मे काम कर रही है जो बहुत जल्द रिलीज हो सकती है। अब फिल्म उनकी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है यह तो उसी वक्त ही पता चलेगा।

Leave a Reply