15 साल की उम्र मे रामायण मे सीता जी का रोल करने वाली अभिनेत्री अब ऐसी दिखती है|

रामायण में सीता जी का रोल करने वाली अभिनेत्री अब ऐसी दिखती है 15 साल की उम्र में करा था रोल –

भारत में सबसे लोकप्रिय सीरियल रामायण में काम कर चुकी दीपिका चिखलिया ने इस नाटक के बाद कभी किसी सीरियल में काम नहीं किया।

आज के समय मे बहुत ही कम सीरियल ऐसे होते हैं जो छोटे पर्दे पर कम समय मे लोगों के दिलो मे जगह बना पाये। आप लोगों ने ऐसे बहुत से सीरियल देखे होगें जो एक या दो महीने चल कर ही बन्द हो जाते है लेकिन हम जिस सीरियल की बात करने जा रहे है जो ना सिर्फ छोटे पर्दे पर लम्बे समय तक चला बल्कि उस सीरियल के कलाकारो ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह भी बनायी। Read More – बॉलीवुड फिल्म में छोटे रोल करने वाली यह लड़की रीयल लाइफ में वो हैं सुपरस्टार शाहिद कपूर की बहन
sita rolling actress in the ramayan looks like this now
दोस्तों हम बात कर रहे है 80 के दर्शक के सबसे लोकप्रिय सीरियल रामानंद सागर की “रामायण” के बारे मे यह नाटक उस समय इतना ज्यादा पसन्द किया जाता था कि यह कुछ ही समय मे सभी सीरियल मे सबसे ज्यादा देखा जाने लगा था।
यह सीरियल इतना प्रसिद्ध हुआ कि इस में काम करने वाले सभी कलाकारों को अमन अमर कर दिया आज इस सीरियल के सभी कलाकारों को भारतवासी बहुत अच्छी तरीके से जानते और पहचानते हैं।
sita rolling actress in the ramayan looks like this now
रामायण सीरियल ने इन कलाकारों को ना सिर्फ रोजगार दिया बल्कि एक पहचान भी दी है। आज जब इतने सालों बाद इस सीरियल को याद किया जाता है तो दर्शकों के मन में एक ही सवाल होता है कि रामायण सीरियल में काम कर रहे कलाकारों का सही नाम और वह लोग आज के समय में क्या कर रहे हैं या फिर कैसे दिखते हैं के बारे में काफी लोग जानना चाहते हैं।
sita rolling actress in the ramayan looks like this now
हम आपको इस पोस्ट के जरिए सभी कलाकारों के बारे में तो नहीं बता सकते हैं लेकिन रामायण सीरियल का सबसे प्रभावशाली करैक्टर सीता जी का जिन्हें निभाया उनके बारे में पुरी जानकारी देंगे।

इस सीरियल के सभी किरदार लोगों को बहुत पसन्द थे लेकिन इन सब मे सबसे ज्यादा पसन्द किया जाने वाला किरदार सीता जी का था जो 1984 मे दीपिका चिखलिया ने करना शुरू करा था यह किरदार लोगों को बहुत ज्यादा पसन्द था |

sita rolling actress in the ramayan looks like this now

दीपिका चिखलिया को रामायण में जब यह किरदार करने का मौका मिला तो उस समय दीपिका की उम्र महज 15 साल थी इतनी कम उम्र मे भी दीपिका ने इस रोल को बहुत अच्छा तरह करा। दीपिका चिखलिया की उम्र सिर्फ 15 साल की थी तो उनके लिए यह रोल करना एक बहुत बड़ी चुनौती था लेकिन इस रोल को दीपिका ने बहुत ही खूबसूरती से निभाया।
इस शो को करने के बाद दीपिका को लोग बहुत सम्मान देने लगे थे। भारत में बहुत जगह पर तो लोग उनके चरण तक स्पर्श करने लगे थे। 

sita rolling actress in the ramayan looks like this now
रामायण सीरियल पुरा होने के बाद दीपिका ने फिल्मो मे काम ना करने का फैसला कर लिया था और उन्होने जल्द ही शादी कर ली। इस समय वह अपने पति हेमंत टोपीवाला की कॉस्मेटिक कंपनी की मार्केटिंग टीम को लीड करती है और उनकी दो बेटिया है।

Leave a Reply