रामायण में सीता जी का रोल करने वाली अभिनेत्री अब ऐसी दिखती है 15 साल की उम्र में करा था रोल –
भारत में सबसे लोकप्रिय सीरियल रामायण में काम कर चुकी दीपिका चिखलिया ने इस नाटक के बाद कभी किसी सीरियल में काम नहीं किया।
आज के समय मे बहुत ही कम सीरियल ऐसे होते हैं जो छोटे पर्दे पर कम समय मे लोगों के दिलो मे जगह बना पाये। आप लोगों ने ऐसे बहुत से सीरियल देखे होगें जो एक या दो महीने चल कर ही बन्द हो जाते है लेकिन हम जिस सीरियल की बात करने जा रहे है जो ना सिर्फ छोटे पर्दे पर लम्बे समय तक चला बल्कि उस सीरियल के कलाकारो ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह भी बनायी। Read More – बॉलीवुड फिल्म में छोटे रोल करने वाली यह लड़की रीयल लाइफ में वो हैं सुपरस्टार शाहिद कपूर की बहन
दोस्तों हम बात कर रहे है 80 के दर्शक के सबसे लोकप्रिय सीरियल रामानंद सागर की “रामायण” के बारे मे यह नाटक उस समय इतना ज्यादा पसन्द किया जाता था कि यह कुछ ही समय मे सभी सीरियल मे सबसे ज्यादा देखा जाने लगा था।
यह सीरियल इतना प्रसिद्ध हुआ कि इस में काम करने वाले सभी कलाकारों को अमन अमर कर दिया आज इस सीरियल के सभी कलाकारों को भारतवासी बहुत अच्छी तरीके से जानते और पहचानते हैं।
यह सीरियल इतना प्रसिद्ध हुआ कि इस में काम करने वाले सभी कलाकारों को अमन अमर कर दिया आज इस सीरियल के सभी कलाकारों को भारतवासी बहुत अच्छी तरीके से जानते और पहचानते हैं।
रामायण सीरियल ने इन कलाकारों को ना सिर्फ रोजगार दिया बल्कि एक पहचान भी दी है। आज जब इतने सालों बाद इस सीरियल को याद किया जाता है तो दर्शकों के मन में एक ही सवाल होता है कि रामायण सीरियल में काम कर रहे कलाकारों का सही नाम और वह लोग आज के समय में क्या कर रहे हैं या फिर कैसे दिखते हैं के बारे में काफी लोग जानना चाहते हैं।
हम आपको इस पोस्ट के जरिए सभी कलाकारों के बारे में तो नहीं बता सकते हैं लेकिन रामायण सीरियल का सबसे प्रभावशाली करैक्टर सीता जी का जिन्हें निभाया उनके बारे में पुरी जानकारी देंगे।
इस सीरियल के सभी किरदार लोगों को बहुत पसन्द थे लेकिन इन सब मे सबसे ज्यादा पसन्द किया जाने वाला किरदार सीता जी का था जो 1984 मे दीपिका चिखलिया ने करना शुरू करा था यह किरदार लोगों को बहुत ज्यादा पसन्द था |
दीपिका चिखलिया को रामायण में जब यह किरदार करने का मौका मिला तो उस समय दीपिका की उम्र महज 15 साल थी इतनी कम उम्र मे भी दीपिका ने इस रोल को बहुत अच्छा तरह करा। दीपिका चिखलिया की उम्र सिर्फ 15 साल की थी तो उनके लिए यह रोल करना एक बहुत बड़ी चुनौती था लेकिन इस रोल को दीपिका ने बहुत ही खूबसूरती से निभाया।
इस शो को करने के बाद दीपिका को लोग बहुत सम्मान देने लगे थे। भारत में बहुत जगह पर तो लोग उनके चरण तक स्पर्श करने लगे थे।
रामायण सीरियल पुरा होने के बाद दीपिका ने फिल्मो मे काम ना करने का फैसला कर लिया था और उन्होने जल्द ही शादी कर ली। इस समय वह अपने पति हेमंत टोपीवाला की कॉस्मेटिक कंपनी की मार्केटिंग टीम को लीड करती है और उनकी दो बेटिया है।