Actress Real Life, who is a ghostly ghostly-rolling lady in the film, is so hot, see Photos –
भारत में बीते कुछ सालो से हारॉर फिल्म का क्रेज जैसे सर चढ़कर बोल रहा है बॉलीवुड हो या साउथ हर कोई हारॉर फिल्म बना रहा है और हारॉर फिल्म दर्शकों को बहुत पसन्द भी आ रही है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि किसी हारॉर फिल्म मे भूत का रोल करने वाला कलाकार रियल लाइफ मे कैसा दिखता है इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपको एक हारॉर फिल्म के भूत की रियल लाइफ कुछ बीते व फोटो दिखाने जा रहे हैं |
2018 मे रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया लोगों को यह फिल्म बहुत पसन्द आयी जब फिल्म का ट्रेलर आया था तो दर्शकों का मानना था कि फिल्म मे चुड़ैल श्रद्धा कपूर है लेकिन फिल्म देखने के बाद पता चला कि फिल्म मे चुड़ैल कोई और होती है चुड़ैल का रोल लोगों को काफी पसन्द आया |
स्त्री का रोल एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी करा है जो दर्शकों को ज्यादा पसन्द आया फ्लोरा सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले मुझे यह रोल नहीं मिला था बल्कि मुझे सेक्स वर्कर का रोल दिया गया था जो मैने करने से मना कर दिया था जिसके बाद मैने स्त्री के रोल के लिये ऑडिशन दिया और कुछ दिनों बात मुझे एक कॉल आती है कि आपको स्त्री के रोल के लिये चुन ली गयी है |
फ्लोरा सैनी ने इस फिल्म मे काम करने से पहले फिल्म “बेगम जान”, “धनक”, “दबंग 2”, “लक्ष्मी”, “लव इन नेपाल” मे काम किया था जिसके बाद उन्होंने स्त्री मे काम किया। भले ही फ्लोरा सैनी ने स्त्री फिल्म में अपना रियल चेहरा नहीं दिखाया लेकिन जो फिल्म में काम किया है उससे दर्शक इतना ज्यादा प्रभावित हुए हैं हर कोई यह जानना चाहता है कि स्त्री मूवी में भूतनी का किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया है। यह भी पढ़े – बॉलीवुड फिल्म में छोटे रोल करने वाली यह लड़की रीयल लाइफ में वो हैं सुपरस्टार शाहिद कपूर की बहन
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म स्त्री (Stree) ने अच्छा बिजनेस किया –
स्त्री फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही हफ्ते मे 60 करोड़ का कलेक्शन किया था। छोटे बजट की फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने में कामयाब तो रही बल्कि लोगों के दिलों में अपनी एक अच्छी पहचान भी बना ली है अब इसके आने वाले दूसरे सीजन के लिए अभी से लोग इंतजार कर रहे हैं। छोटे बजट की फिल्म स्त्री ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया बल्कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अच्छी पहचान दी। इन दोनों कलाकारों की एक्टिंग की बहुत ज्यादा तारीफ भी हो रही है।
भारतीय सिनेमाघरों में बहुत जल्दी एंटी करेगी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2)
स्त्री 2 (Stree 2) फिल्म का इंतजार बहुत लंबे समय से लोग कर रहे हैं सूत्रों की माने तो इस फिल्म में वरुण धवन की एंट्री हो सकती है Film Makers अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है