बॉलीवुड फिल्मो में स्टंट हीरो नही बल्कि करते है ये लोग, जान लगा देते है दाव पर
आज का समय हो या पुराना समय बॉलीवुड में स्टंट और एक्शन सीन्स से भरी फिल्म लोगों को काफी पसंद आती हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि बॉलीवुड फिल्मों में जो हमारे हीरो खतरनाक एक्शन सीन्स और बाइक व कार के मुश्किल स्टंट करते नजर आते हैं। दरअसल यह सीन्स हकीकत में उनके स्टंटमैन करते हैं। आज हम वैसे ही कई फिल्मों के बारे में जानेंगे जिसमें एक्शन सीन हीरो का नहीं बल्कि स्टंटमैन का है।
सलमान खान Salman Khan (एक था टाइगर )

बॉलीवुड के भाईजान के नाम से फेमस सलमान खान की फिल्म “एक था टाइगर” उनकी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। “एक था टाइगर” फिल्म एक्शन सीन्स और बाइक व कार स्टंट से भरी पड़ी है। लेकिन एक बात जानकर आप को शायद शौक लगेगा कि इसमें एक्शन सीन्स सलमान खान ने खुद नहीं किये बल्कि उनकी स्टंटमैन जावेद अली बर्ली ने किऐ है।
अक्षय कुमार – Akshay Kumar (चांदनी चौक टू चाइना)
Bollywood Action हीरो के नाम से फेमस Akshay Kumar फिल्म मुश्किल से मुश्किल एक्शन सीन्स खुद करना पसंद करते हैं लेकिन movie “चांदनी चौक टू चाइना” में कुछ एक्शन सीन के लिए उन्होंने स्टंटमैन की मदद ली थी। Read More – ये अक्षय कुमार फ़िल्में जो रिलीज होते ही इन्हें कमा कर देंगी अरबों रुपए – Akshay Kumar Upcoming Movies.
रितिक रोशन – Rhitik Roshan (मोहनजोदारो)
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन (Rhitik Roshan) की फिल्म “मोहनजोदारो” ने कुछ अच्छा बिजनेस नहीं करा था। लेकिन फिल्ममेकर ने इसे बनाने में पैसा और मेहनत पुरी करी थी। रितिक रोशन (Rhitik Roshan) की फिल्म “मोहनजोदारो” में खतरनाक स्टंट सीन विशेषज्ञ की टीम ने किऐ थे।
आमिर खान – Aamir Khan (धूम 3)
बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म “धूम 3” में आमिर खान और Katrina kaif ने शानदार काम किया है। लेकिन सवाल यह है कि इस फिल्म में बहुत ही खतरनाक बाइक स्टंट सीन क्या खुद आमिर और अभिषेक ने करे है। तो जवाब यह है कि स्टंट सीन एक स्टंट बाईकर से करवाए थे।
अभिषेक बच्चन – Abishek Bechain (रावण)
“रावण” फिल्म में सभी एक्शन सीन्स अभिषेक ने नहीं बल्कि उनके हमशक्ल बलराम ने करे थे। बलराम अभिषेक के बहुत बड़े फैन हैं।
शाहरुख खान Sharukh khan (फैन और डॉन)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख भी अपने स्टंट सीन करने के लिए स्टेटमैन का सहारा लेते हैं। फिल्म में इन्हें पहचाना बहुत मुश्किल है।
रणवीर सिंह – Ranveer Singh (बाजीराव मस्तानी)
“बाजीराव मस्तानी” फिल्म में रणवीर सिंह ने बहुत ही लाजवाब काम करा है। लेकिन इस फिल्म के तलवार बाजी वाला सीन के लिए उन्होंने तालबाजो का इस्तेमाल करा।
कैटरीना कैफ – Katrina kaif (धूम 3)

कैटरीना कैफ बालीवुड में सबसे फिट हीरोइन में आती हैं। वह कठिन से कठिन सीन को खुद करना पसंद करती है लेकिन जब बात आई कुछ मुश्किल एक्शन सीन्स की तो उन्हें भी महिला स्टंटमैन का सहारा लेना पड़ा।
प्रियंका चोपड़ा – Priyanka Chopra (मैरी कॉम)

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाली अभिनेत्री Priyanka Chopra ने फिल्म “मैरी कॉम” में काफी अच्छी एक्टिंग करी थी। Movie “मैरी कॉम” की वजह से उन्हें काफी सारे पुरस्कारों से नवाजा गया था। Priyanka Chopra किसी भी कठिन रोल को बहुत ही आसानी से कर लेती हैं। “मैरी कॉम” Movie में बहुत एक्शन सीन थे जिसे करने के लिए उन्होंने महिला बॉक्सर की सलाह और मदद ली गई थी।
रानी मुखर्जी – Rani Mukherjee (मर्दानी)

बॉलीवुड में बहुत लंबे समय से काम कर रही अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म “मर्दानी” ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा कारोबार करा था। “मर्दानी” में एक्शन सीन्स को करने के लिए महिला बॉडी बिल्डर का सहारा लेना पड़ा।