कटे-फटे नोट कैसे बदले 2022 (RBI Note Refund Rules in Hindi)
अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप किसी दुकानदार से कोई समान लेते है और उसे कटा या फटा नोट देते है तो वह दुकानदार उस नोट को लेने से मना कर देता है जब आप बैंक मे पैसे जमा करने जाते है तो बैंक वाले पुराने व कटे-फटे नोट को देखकर लेने से मना कर देते है |
![]() |
Image Source Punjab kasrai |
फिर आप उस नोट को गड्डी मे लगा कर चलाने की सोच रहे हो तो परेशान होने की कोई बात नहीं है हम आप को कुछ नियम बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने सारे पुराने व कटे-फटे नोट बैंक को दे सकते हो और बैंक बिना पैसे काटे आपको पुरे रुपये देगी|
कटे फटे और पुराने नोट बदलने के क्या नियम होते हैं?
RBI की गाइडलाइन्स के अनुसार बैंक आपके पुराने व कटे-फटे या रंग उड़ा नोट को लेने से मना नही कर सकता| पर ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके नोट की क्या स्थिति है नोट देखकर ही बैंक यह सोचेगी कि आपके पैसे पुरे देने या आधे देने है|
बैंक का सबसे पहला नियम यह है कि अगर आपके पास छोटी कीमत की नोट जैसे 5,10,20 या 50 रुपये के फटे नोट हैं तो आप इसका 50 परसेंट हिस्सा भी बैंक को लुटा कर पूरी कीमत अपनी ले जा सकते हैं|
पुराने नोट बदलने के नियम के अनुसार आप के नोटों की संख्या 20 से अधिक है या फिर फटे पुराने नोट की कीमत 5000 या फिर उससे अधिक है तो इसके लिए आपको फीस चुकानी होगी| पुराने नोट बदलने के नियम में एक बात और आप को ध्यान में रखनी है की उसमें सुरक्षा चिन्ह जैसे गांधी जी का वाटर मार्क आरबीआई गवर्नर के दस्तखत और सीरियल नंबर अगर मिसिंग है तो आरबीआई बैंक इन नोटों को बदलने से मना कर सकता है| यह भी पढ़ें RBI ने किया अलर्ट असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें?
यदि आप बैंक मे कटे व पुराने नोट बदलने जा रहे हो तो यह बाते जरूर पढ़ लो –
आपके पास जितने भी कटे और फटे पुराने नोट या उन पर कलर लगा है या फिर कपड़ों के साथ पानी में नोटों का रंग हल्का पड़ गया है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक आपको इतनी कीमत के नोट बदल कर दे रहा है| आरबीआई बैंक की दिशा अनुसार अब आप किसी आरबीआई बैंक या किसी ब्रांच में जाकर कटे फटे पुराने नोट बदल सकते| लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना है कि अगर आपकी नोटों की हालत ज्यादा खराब है तो आपको कुछ कम कीमत मिल सकती है|
- RBI के अनुसार कोई भी बैंक कटे-फटे, पुराने या रंग उड़ा नोट लेने से इंकार नही कर सकता |
- अगर आपके नोट का एक तरफ का नम्बर से नोट फटा है तो इससे आपको कोई समस्या नही होगी |
- नोट को अगर खुद ही जानकर काटा, फाड़ा या रंग मे कोई बदलाव जानकर किया गया है तो यह नोट नही बदले जाएगा |
- बैंक ने कहा है कि अगर ATM से कोई भी नोट कटा-फटा या फिर कोई और समस्या होती है तो वह बैंक की जिम्मेदारी होगी |
आरबीएल बैंक इन फटे पुराने नोटों का क्या करता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक फटे पुराने नोटों को बदलने से आपको मना नहीं कर सकता इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है|
अब आपका सवाल यह है कि RBI Bank फटे पुराने नोटों का क्या करता है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RBI Bank कटे-फटे नोटों को बैंकिंग सिस्टम से हटा देता है| इनकी जगह इन्हीं नंबर के दूसरे नए नोट को लॉज कर देता है| जिससे आरबीआई को नए नंबर की नोट बनाने पर पैसा खर्च करना नहीं पड़ता है|