क्रिकेट के इतिहास मे सबसे छोटे छक्का की लम्बाई मात्र 3 मीटर है यकीन नही होता आप खुद देख लो

क्रिकेट के मैदान मे हर मैच मे कोई ना कोई इतिहास बनता है उसका एक कारनामा यह है –




The smallest six in cricket history whose length is only 3 meters
The smallest six in cricket history whose length is only 3 meters

इस समय IPL का दौर है हर बल्लेबाज हर मैच मे कुछ नया और बेहतर करना चाहता है वह हर मैच मे ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता है जिसके लिये उसे बहुत ज्यादा सिक्सर कि जरूरत होती है|

वह अपनी पुरी ताकत से सिक्स मारता हैं ताकि गेंद को जितना दुर हो सके पहुंचा सके जिससे गेंद 90 या 113 मीटर से भी दुर चली जाती है जो कि काफी लम्बे सिक्स माने जाते है|

इस तरह के सिक्स लगने से लोग बहुत ज्यादा खुश होते हैं| आज जो सबसे ज्यादा लंबा छक्का मारता है उस खिलाड़ी को बड़ा इनाम भी दिया जाता है| आज के वक्त में इतना तेज क्रिकेट खेला जा रहा है की लंबे से लंबा छक्का मार ना कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है लेकिन आप यह जान का हैरान हो जाएंगे की पहले एक मैच ऐसा भी गुजरा है| जिस मैच में मात्र 3 मीटर का छक्का लगा था| हम जानते हैं|

यह बात आपको हजम नहीं होगी लेकिन यही हकीकत है अगर आपको यकीन नहीं है तो आप नीचे दिए गए वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि हम जो जानकारी दे रहे हैं वह सही है|

लेकिन आपने यह कभी नही सुना होगा कि क्रिकेट के इतिहास मे एक ऐसा भी सिक्स लगा है जिसकी लम्बाई सिर्फ 3 मीटर की है जो क्रिकेट के इतिहास मे सबसे छोटा सिक्स बन गया| आपको यकीन नही हो रहा होगा लेकिन अगर आप वीडियो देखे गे तो यकीन हो जायेगा| वैसे आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है| जो उन्होंने 2013 सीजन में RCB के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स टीम के खिलाफ 119 मीटर लंबा छक्का जड़ा था|

क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा सिक्स कितने मीटर का हो सकता है?

साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच जो कि श्रीलंका और पाकिस्तान की बीच खेला जा रहा था जिसमे पाकिस्तान बैटीन कर रहा था श्रीलंका के गेंदबाज उपुल चंदना ने 26वें औवर की गेंद पाकिस्तान के बल्लेबाज राशिद लतीफ को फेकी जब बल्लेबाज ने शॉट खेला तो वह गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर कुमार संगकारा के सिर के ऊपर से होते हुए 3 मीटर पीछे रखे हेलमेट पर लग गयी जिस बीच पाक बल्लेबाजो ने एक रन भागकर लिया और क्रिकेट के नियम अनुसार अगर गेंद हेलमेट पर लगती है तो पेनल्टी के 5 रन दिए जाते है |
जिस वजह से पाक टीम को 5 रन पेनल्टी व 1 रन जो दौड़ कर जो लिया वह सब जोड़कर 6 रन दिए गये |
और इस तरह क्रिकेट इतिहास का यह सबसे छोटा छक्का 3 मीटर का हो गया |

वीडियो यहा देखे –

Read More –

* Top 10 Bollywood Richest Star In India. 

* जापान मे लकड़ी की सबसे ऊंची इमारत बनाने की तैयारी हो रही है|

* भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है? | Bhojpuri Ka Sabse Mehnga Film

Ayan

मेरा नाम अयान है मेरा ब्लॉक gyanfocus.in है. यह ब्लॉक मैंने 2021 से शुरू किया था. मुझे लिखने का शौक है मैं इंटरटेनमेंट से संबंधित न्यूज़ लिखता हूं.

This Post Has 2 Comments

  1. kfb

    Yoour style is veryy unique compardd too othr folks I have reead stuff from.
    I aopreciate you for postijg when youu have the opportunity, Guess I’ll
    juust bkok mark this page.

  2. Susannah

    Thaznk yoou for the auspicious writeup. It inn factt was a amussement account
    it. Loook advancewd to ffar added agreeable from you!
    By thhe way, hhow ccan we communicate?

Leave a Reply