सिनेमा जगत के इन रईस सितारों के पास अपना प्राइवेट जेट हैं। कीमत इतनी कि कोई हिट फिल्म कमा भी नहीं पाती।

रिपोर्ट के मुताबिक – एक सुपरहिट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जितना कमाती भी नहीं है। उससे कहीं ज्यादा महंगा इन अमीर बॉलीवुड सितारों के पास अपना प्राइवेट जेट हैं जिससे वे चुपचाप निकल जाते हैं अपनी फैमिली के साथ विदेश की सैर करने के लिए।
इस लिस्ट में बॉलीवुड के बड़े सितारे और कुछ साउथ इंडियन एक्टर भी है जिनके पास अरबों की कीमत का अपना प्राइवेट जेट है।
10 Bollywood Stars Private Jets List
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन साहब अपने समय के सबसे बड़े अभिनेता रहे हैं। वह इस समय भी फिल्मों में नजर आ रहे हैं। उनकी पास लक्जरी कार का बहुत बड़ा कलेक्शन है। उनके पास खुद का एक प्राइवेट जेट भी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीमत उनके जेट की कीमत 260. करोड़ है।

अजय देवगन (Ajay Devgan) Ajay Devgan Private Jet
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी अपनी लक्जरी लाइफ को खूब इंजॉय करते हैं। यह उन गिने चुने सितारों में से हैं जिनके पास अपना निजी जेट हो। Ajay Devgan के पास जो हॉकर 800 सिक्स सीटर जेट की कीमत करीब 84 करोड़ रुपये बताई जाती है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) Akshay Kumar Private Jet
Akshay हर साल 4 से 5 फिल्म रिलीज कर ही देते हैं। तो फिर आप लोगों का सवाल होगा। इतने बिजी होने के बाद अक्षय कुमार अपने प्राइवेट जेट से फेमली के साथ कैसे छुट्टी मनाने के लिए टाइम निकाल लेते हैं। तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए उनकी फैमिली सबसे पहले है तो वह अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही ली लेते हैं। एक अनुमान के अनुसार अक्षय के प्राइवेट जेट की कीमत 260cr हो सकती हैं।
Read More – Akshay Kumar Upcoming Movies.

शाहरुख खान (Sharukh Khan) Shahrukh Khan Private Jet price
दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता में गिने जाने वाले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पास अपना एक प्राइवेट जेट है। जिससे वह अक्सर अपने फैमिली के साथ छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाते रहते हैं।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) Priyanka Chopra Private Jet Price
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने फिल्मी करियर से लोगों का दिल जीतने वाली हीरोइन Priyanka Chopra के पास अपना प्राइवेट जेट है जिससे वे अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ अक्सर इंडिया से अमेरिका आती-जाती रहती हैं। इससे उनका समय काफी बच जाता है। उनके प्राइवेट जेट की फोटो Instagram Profile पर मिल जाएगी।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) Hrithik Roshan Private Jet Price
इंडिया के सुपर हीरो रितिक रोशन बॉलीवुड में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी फैमिली के लिए एक प्राइवेट जेट खरीदा था। ताकि वह अपने बच्चों के साथ छुट्टियों के लिए कम समय में विदेश आ और जा सके।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
बात अगर किसी लक्जरी चीज की चल रही है तो नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान इसमें पीछे कैसे रह सकते हैं। उन्होंने अपनी फैमिली के लिए 2010 में एक निजि जेट खरीदा था।

सलमान खान (Salman Khan) Salman Khan Private Jet
आपके और हमारे, हम सबके भाईजान सलमान खान के पास भी एक अपना प्राइवेट जेठ है जिसका इस्तेमाल वह अधिकतर करते रहते हैं। Read More – सलमान खान के साथ फिल्म “तेरे नाम” (Tere Naam) मे कर चुकी है पागल का रोल, रियल लाइफ मे है इतनी हॉट.

सनी लियोनी (Sunny Leone) Sunny Leone Private Jet Price
बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री Sunny Leone के पास अपना प्राइवेट जेट हैं। वह काफी समय से बॉलीवुड में काम कर रही हैं।

महेश बाबू (Mahesh Babu) Tollywood actors who own Private Jet
साउथ इंडियन सिनेमा के जाने-माने अभिनेता महेश बाबू साउथ सिनेमा में सबसे अमीर अभिनेता में गिने जाते हैं। उनके पास एक प्राइवेट जेट है।

Note यह सभी जानकारी इन्टरनेट से ली गई है।