राष्ट्रपति की कार पर कोई भी नंबर प्लेट ना होने के पीछे यह बड़ी वजह है।
This is the major reason behind not having any number plate on the Indian President’s car.
GK Question |
भारत में आपने अधिकतर कार पर नंबर प्लेट देखी होगी नंबर प्लेट की वजह से गाड़ी के बारे में और उसके मालिक की जानकारी मिल जाती है लेकिन भारत में कुछ गाड़ियां ऐसी भी है जिन पर नंबर प्लेट नहीं होती है जब देश में सभी को समान अधिकार प्राप्त है तो फिर ऐसे वह लोग कौन है जिनकी गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं होती वैसे देखा जाए तो जिन गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं होती उसे भारत का कानून भी नहीं रोक सकता इसके पीछे एक बड़ी वजह है ।
क्यों भारत में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ,राज्यों के राज्यपाल और कई अन्य वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है –
अंग्रेजो को भारत छोड़े सालों हो गए हैं लेकिन उनके बनाए गए ब्रिटिश नियम आज भी भारत में लागू है जिसके अंतर्गत THE KING CAN DO NO WRONG मतलब राजा कोई भी गलती नहीं कर सकता है इसी नियम के अनुसार राष्टपति की कार पर नंबर प्लेट नहीं होती है। यह भी पढ़े 👉 नया राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं, अपने मोबाइल से घर बैठे।
राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट क्यों नहीं होती?
राष्टपति के अलावा उपराष्ट्रपति ,राज्यों के राज्यपाल और कई अन्य वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है। वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट ना होने का कारण उनकी सुरक्षा है जिस वजह से गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होती सिर्फ अशोक स्तंभ बना होता है लेकिन सरकार बहुत जल्द नया नियम लेकर आने वाली है जिसके अंतर्गत वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट लगवाई जा सकती है।
देश के विदेश मंत्रालय के पास भी लगभग 15 कारें मौजूद हैं अधिकतम इनका इस्तेमाल विदेशी महमानों को लाने-ले जाने और घुमाने के लिए होता है।
क्या आप भी बिना नंबर प्लेट के कोई कार का इस्तेमाल करते हो तो हो जाइए सावधान क्योंकि अब 5000 से लेकर 10000 तक का जुर्माना बिना नंबर प्लेट की कार का इस्तेमाल करने पर लग सकता है।
राष्ट्रपति के पास कौन सी गाड़ी है?
भारत के राष्ट्रपति के पास ऐसी बहुत सी गाड़ियां हैं जो सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही उपयोगकारी है वैसे इस समय भारत के राष्ट्रपति मर्सिडीज बेंज S600 W221 पुलमैन लिमोजीन का इस्तेमाल करते हैं जो पूरी तरीके से सुरक्षित मानी गई है इसमें आपको हर वह फैसिलिटी मिलती है जो एक बड़े नेता के पास होनी चाहिए। इसके अलावा दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी बीएमडब्लू की बेहतरीन कार भी उपलब्ध है।
अमेरिका के राष्ट्रपति की कार की कीमत कितनी है?
यह सवाल अधिकतर लोगों ने पूछा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की कार की कीमत कितनी है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरी दुनिया में यह कार सिर्फ एक ही बनाई गई है जो अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए बनी है। यह तकरीबन 2 करोड़ 13 लाख रुपये बनी थी। इस कार में अमेरिका के राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप की दो यूनिट रखी होती है। जो जरूरत पड़ने पर उनके काम आ सकती है।