आमिर खान अपनी हर फिल्म बहुत ही सोच समझकर लेकर आते है। इन दिनों उनकी फिल्म 3 Idiots के सीक्वल चर्चा चल रही है।
Image Created By Google
साल 2009 में आई फिल्म ‘3 इडियट्स’ बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्मों में से एक है।
Image Created By Google
करीना कपूर और फिल्म के अहम किरदार 'वायरस' यानी बोमन ईरानी, फिल्ममेकर्स पर बुरी तरह से नाराज हो गए हैं।
Image Created By Google
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि फिल्ममेकर्स ने आमिर के साथ मिलकर
Image Created By Google
फिल्म के स्टोरी पर काम शुरू कर दिया है और हमें बताया तक नहीं।
Image Created By Google
यह बात करीना ने तब बोमन ईरानी को बताया तो उन्हें भी इस फिल्म के सिक्वल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Image Created By Google
इन दोनों कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो में इस बात को लेकर बहुत नाराजगी जताई है।
Image Created By Google
लेकिन हम आपको बता दें कि यह वीडियो फेक है जबकि हकीकत यह है कि फिल्म को मजेदार तरीके से अनाउंसमेंट करने के लिए यह सब करा है।
Image Created By Google
बॉक्स ऑफिस पर चलेगा महायुद्ध जब सामने होंगे शाहरुख और प्रभास
CLICK HERE