शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में अब अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री?
Image Created By Google
4 साल बाद बड़े परदे पर एंट्री करते ही भारत के अलावा दुनिया भर में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' टावर तोड़ कमाई कर रही है।
Image Created By Google
इस साल शाहरुख खान की तीन फिल्में आनी है। जिसमें पठान तो बड़े पर्दे पर कमाई कर रही है। लेकिन अब आने वाली फिल्म ‘जवान’ की चर्चा जोरों पर है।
Image Created By Google
सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘जवान’ में साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार की एंट्री होने जा रही हैं जिसके बाद यह फिल्म और भी बड़ी बन जाती है।
Image Created By Google
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ में साउथ के कोई और नहीं बल्कि पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन एंट्री करने जा रहे हैं।
Image Created By Google
इस खबर के आते ही चारों तरफ चर्चा शुरू हो गई। फिल्म ‘जवान’ में अल्लू अर्जुन कैमियो करते दिख सकते हैं।
Image Created By Google
बॉलीवुड हीरो शाहरुख के साथ ‘जवान’ में साउथ सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Image Created By Google
इस खबर की ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं मिल पाई है लेकिन खबरों का अनुमान सही होगा।
Image Created By Google
यह फिल्म सिनेमाघरों में 2 जून 2023 को रिलीज होगी। इस मूवी में काफी बड़े स्टार काम कर रहे हैं।
Image Created By Google
NEXT
: सनी देओल 365 करोड़ रुपये की रियासत के मालिक हैं इंग्लैंड में भी खरीदा है बंगला|
CLICK HERE