भारत में 10 महीने बाद PUBG गेम देशी लूक में वापसी कर रहा है। ऐसे मिलेगा BGMI Download आप्शन।
Image Created By Google
BGMI गेम को भारत में Krafton ने 2 जुलाई 2021 में लॉन्च किया था। इस गेम ने आते ही भारत में धूम मचा दी थी।
Image Created By Google
PUBG Game की वजह से कई हैरतअंगेज कारनामे होने की वजह से भारतीय सरकार ने 28 जुलाई 2022 इस गेम पर बैन लगा दिया था।
Image Created By Google
अब सरकार कुछ शर्तें पर BGMI पर से बैन हटा दिया है। जिसके बाद Krafton इसे रिलॉन्च कर रही है।
Image Created By Google
एंड्रॉयड यूजर्स इसे बिना किसी परेशानी के ये गेम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Image Created By Google
इसके अलावा नए यूजर्स को ये गेम अभी नहीं मिलेगा। वहीं iOS यूजर्स को भी गेम खेलने के लिए इंतजार करना होगा।
Image Created By Google
Krafton की जानकारी के अनुसार एंड्रॉयड यूजर्स PUBG Game को 27 मई से Google Play Store डाउनलोड कर सकते हैं।
Image Created By Google
जबकि नये यूजर 29 मई यानी सोमवार तक का इंतजार करना होगा। iOS यूजर्स के लिए गेम 29 मई से ही उपलब्ध होगा।
Image Created By Google
NEXT
: PUBG अभी आया भी नहीं और लोग गेम की वजह से हैकर्स का शिकार होने लगें हैं।
CLICK HERE