Apple कम्पनी इस साल जो नई सीरीज लॉन्च करेगा उसे लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं।

एक रिपोर्ट की माने तो iPhone 15 Pro Max में कथित तौर पर एक पेरिस्कोप फोल्डिंग जूम कैमरा दे सकता है जो 100X जूम का सपोर्ट करता है।

iPhone 15 Pro Max का यह जूमिंग सिस्टम गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के समान हो सकता है।

एक रिपोर्ट का दावा है कि यह जूमिंग सिस्टम केवल टॉप-एंड iPhone मॉडल में मिल सकता है।

एक खबर की माने तो iPhone 15 Pro Max में अब तक का सबसे पतला बेजल्स के साथ एक डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल सकता है। 

Apple कम्पनी इस स्मार्टफोन में Apple के A17 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिसमें 6GB रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी।

मोबाइल में आपको USB टाइप-C पोर्ट देखने को मिलेगा।

दुनिया भर में काफी समय से खबर है कि इस Smartphone की कीमत Price काफी बढ़ सकते हैं।

NEXT: सालों से इस्तेमाल कर रहे हों iPhone फिर भी नहीं पता iPhone के पीछे हिडेन ‘बटन के बारे में।