Apple के iPhone 15 को लॉन्च होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन डिवाइस को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं।
सूत्र की माने तो Apple आने वाले बेसिक मॉडल iphone 15 में 48MP का कैमरा दे सकता है। जो काफी अच्छी बात है।
अगर यह खबर सच होती है तो iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48MP वाइड लेंस के साथ तीन-स्टैक्ड रियर कैमरा मिल सकता है।
इन कैमरा की मदद से यूजर बहुत शानदार फोटो और वीडियो फुल hd में रिकॉर्ड का सकता है। जिस वजह से एक अच्छा यूजर एक्सप्रेस मिलता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 Pro Max का नाम बदलकर iPhone 15 Ultra रखा जा सकता है। इसमें आपको 12-मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है।
iPhone 15 प्रो मॉडल में एक नया लेंस इस्तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से यूजर 6x ऑप्टिकल ज़ूम कर सकता है।
एक रिपोर्ट की माने तो iphone 15 में Type C चार्जिंग पोर्ट्स आ सकता है। जो सस्ता और रिपेयर भी आसानी से हो सकता हैं।
Apple Company अपने आने वाले मॉडल iPhone 15 में नया और पहले से बेहतर प्रोसेसर दे सकती है।
Apple Iphone 15 इस साल के आखरी महीने में लॉन्च हो सकता है।
अब दबदबा बनाने आ रहा Honor Magic 5 Lite, सबसे हल्का स्मार्टफोन
CLICK HERE