भारत में अधिकतर लोग iPhone का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं।

Apple कम्पनी के मोबाइल iPhone सबसे महंगे होते हैं फिर भी लोग इनका इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि iPhone मे बहुत सुविधाएं और काफी सीक्रेट फीचर भी होते हैं। जो बहुत से लोगों को पता भी नहीं होते।

iPhone में जो पीछे logo है वह एक सीक्रेट बटन होता हैं जो आपके काफी काम का हो सकता है।

इस Apple Logo बटन पर डबल टेप करने से फोन के कई काम झट से हो सकते हैं।

जैसे आप गाने सुन सकते या वीडियो देखते वक्त वॉल्यूम कम करने या बढ़ाने, कैमरा ओपन करने में।

स्क्रीनशॉट लेने में या कोई ऐप फास्ट ओपन करने में आदि काम जल्दी हो जाते हैं।

इसके लिए आपको iPhone‌ की settings में जाकर ‌Accessibility' पर जाएं।

वहां आपको Touch' पर टैप करे और नीचे Back Tap' का ऑप्शन पर Click करें।

अब आप जो चाहें वह Shortcut आप्शन चुन सकते हो। जो आपके काम का हो।