Apple ने iphone 14 के साथ Apple Watch Ultra को भी लॉन्च करा था। तीनों Watch में यह सबसे खास है।

Apple Watch Ultra का डिस्प्ले सबसे बड़ा और ब्राइट है। जिसे 49mm टाइटेनियम केस और फ्लैट सफायर फ्रंट क्रिस्टल के साथ पेश किया गया है।

ये Smartwatch सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक चल सकती है। लो-पावर लेवल बैटरी लाइफ बढ़कर 60 घंटों तक हो जाती है। 

ये Smartwatch सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक चल सकती है। लो-पावर लेवल बैटरी लाइफ बढ़कर 60 घंटों तक हो जाती है। 

यदि आपके साथ कोई हादसा होता है और आप 10 सेकंड्स तक रिस्पांस ना दे तो तब यह इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं को डायल कर देगा।

Apple Watch Ultra में Depth में समय, करंट डेप्थ, वाटर टेम्पेरेचर, टाइम अंडरवाटर और मैक्सिमम डेप्थ का पता चलता है। 

इसमें एक खास तरह का नया कंपास एप डाला गया है। जिसमें आप लोकेशंस का पता लगा सकते हैं।

Apple Watch Ultra Price  Rs. 89,900 चल रही है। आप इसे आफर पर कम में भी खरीद सकते हो।

Nothing Phone 2 की एंट्री से Apple और Samsung की उड़ी नींद जानें नये फीचर्स