भारत में काफी जगह से खबर आ रही है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल फेक न्यूज बनाने में हो रहा है।

Image Created By Google

जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लांच हुआ है तब से कई एक्सपर्ट का कहना है कि इसका इस्तेमाल गलत तरीके से हो सकता है।

Image Created By Google

AI का गलत तरीके से लोग किस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं इस घटना से आप अन्दाजा लगा सकते हों।

Image Created By Google

रविवार के दिन जंतर मंतर पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झलक के बाद पहलवानों को पुलिस वेन की जरिए थाने ले जाती यह फोटो वायरल हुईं थी।

Image Created By Google

इस फोटो में विनेश फोगट और संगीता फोगट पुलिस वाहन में मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं।

Image Created By Google

दरअसल यह फोटो AI की मदद से बनाई गई है। उस रियर फोटो में विनेश फोगट और संगीता फोगट पुलिस वाहन में मुस्कुरा नहीं रहें हैं।

Image Created By Google

यह फोटो एक नये टूल की मदद से कुछ ही सेकंड में तैयार हो जाती है।

Image Created By Google

कोई भी नयी टेक्नोलॉजी अच्छे काम के लिए बनाई जाती है अब ये लोगों पर निर्भर करता है कि वह क्या करते हैं।

Image Created By Google

NEXT: आमिर खान का इस एक्ट्रेस के साथ खेलने पर सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा क्यों?