कॉमेडियन जॉनी लीवर की लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्होंने फिल्में पूरी तरह से छोड़ और धर्म की रहा पर चलने का फैसला किया था
1999 में एक इवेंट में तिरंगे झंडे का अपमान करने के कारण जॉनी लीवर को सात दिन की सजा भी सुनाई जा चुकी है।
जॉनी लीवर को स्टेज शो करने का मौका दिया। जिसकी सफलता के बाद सुनील दत्त ने उन्हें बॉलीवुड मे काम करने का पहला काम दिया|
जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में सबसे पहले फ़िल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में काम करा था|
जॉनी लीवर ने बाज़ीगर,बादशाह, तेजाब , सूर्य ,इलाका, काला बाजार ,बंद दरवाजा, किशन कन्हैया, हमला जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है|
1998 or 1999 फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता अवार्ड दूल्हे राजा, दीवाना मस्ताना के लिए सम्मानित हो चुके हैं|
जॉनी लीवर की विवाह सुजाता से हुआ। उनके एक बेटा और एक बेटी है।
बेटी जैमी लीवर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है| जो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं|
उनके बेटे का नाम बेटे का नाम जेस लीवर है। यह भी बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं|
इस समय कुल संपत्ति करीब 30 मिलियन डॉलर (190 करोड़ रुपए) है।
Learn more