22 साल बाद आकर क्या गदर मचा सके सनी देओल? Gadar 2 फिल्म Review

Image Created By Google

सनी देओल के चाहने वालों की इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है, फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक देदी है। 

Image Created By Google

22 साल बाद सनी देओल और तारा सिंह की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा रही है। 

Image Created By Google

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की फिल्म गदर 2 पहले दिन में 35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

Image Created By Google

इस फिल्म मैं अच्छी बात यह है कि मूवी को वहीं से शुरू किया गया है जहां से 22 साल पहले उसे छोड़ा गया था। 

Image Created By Google

तारा सिंह और सकीना भारत में अपने बेटे चीता के साथ एक हंसी खुशी जिंदगी जी रहे होते हैं। 

Image Created By Google

वह इस बात से अनजान होते हैं कि आज भी उनका इंतजार सीमा के पार पाकिस्तान में एक दुश्मन कर रहा है। 

Image Created By Google

सनी देओल पहली फिल्म में सकीना को पाकिस्तान से लेने जाते हैं और इस फिल्म में वह अपने बेटे को पाकिस्तान से लेने जाते हैं। 

Image Created By Google

सनी भले ही आज 65 साल के हो लेकिन फिल्म में उनकी ऊर्जा, चईग भरपूर क्षमता के साथ नजर आती है।

Image Created By Google

NEXT: अगर हिम्मत है तो इस तस्वीर में छिपे भालू को खोजकर दिखाएं, लगाओ दिमाग!