SpaceX और Tesla के सीईओ Elon Musk ने भारत में कारोबार करने की इच्छा जताई है। जिसका सीधा प्रभाव मुकेश अंबानी को होंगा।

Image Created By Google

Elon Musk भारत में स्टारलिंक प्रोजेक्ट (Starlink Project)  की शुरुआत करना चाहते हैं।

Image Created By Google

स्टारलिंक प्रोजेक्ट की मदद से India में बहुत सस्ता इन्टरनेट और काफी फास्ट मिलेगा।

Image Created By Google

इस प्रोजेक्ट में इन्टरनेट सीधा सैटेलाइट के जरिए प्राप्त होगा इसका फायदा भारत में बसे पिछड़े से पिछड़े गांव में भी इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

Image Created By Google

स्टारलिंक प्रोजेक्ट को Elon Musk भारत में पहले भी शुरू करने वाले थे लेकिन किसी कारण दूरसंचार विभाग ने उन्हें लाइसेंस नहीं दिया था।

Image Created By Google

इस बार Elon Musk को भारत में काम शुरू करने की ज्यादा सम्भावना है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां उनसे मस्क मुलाकात कर चुके हैं।

Image Created By Google

मस्क ने खुद को मोदी का बड़ा फैन बताते हुए इंडिया में निवेश करने का जिक्र किया है।

Image Created By Google

यदि यह प्रोजेक्ट शुरू होता है तो इसका सीधा प्रभाव Jio और Airtel को पड़ने वाला है।

Image Created By Google

NEXT: मनहूस टाइटैनिक देखने के चक्कर में 5 अरबपति पर्यटकों की मौत।