2015 में एलेफ ऐरोनॉटिक्स नाम की कम्पनी को हवा में उड़ने वाली कार को बनाने को कहा गया था।

7 साल की मेहनत के बाद अब कम्पनी ने हवा में उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण के बारे में लोगों को जानकारी दी है।

यह फ्लाइंग कार 2025 तक मार्केट में आ सकती हैं जिसे अब अमेरिकी सरकार की तरफ से मंजूरी मिल दे दी गयी है‌।

अमेरिकी सरकार की तरफ से मिली मंजूरी में फ्लाइंग कार पर कुछ आदेश भी है जैसे उड़ने की जगहों के साथ साथ इसके उड़ान भरने के लिए हैं।

कम्पनी अभी के लिए दूसरी सड़कों का इस्तेमाल करेगी। ताकि कोई घटना होने पर कम लोगों को नुकसान पहुंचे।

कम्पनी का कहना है कि इसकी फ्लाइंग रेंज 177 किमी तक की होगी। हालांकि की इस कार में फिलहाल एक या दो पैसेंजर ही सवार हो सकते हैं।

इस कार के कंपनी ने आर्डर लेने शूरू कर दिए हैं जिसमें 150$ नार्मल बुकिंग के लिए है।

NEXT: पढ़ने की उम्र में मोबाइल की लत! यह देश स्‍मार्टफोन, टैब और स्‍मार्टवॉच बैन कर रहा है