जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda SUV लॉन्चिंग के बाद भारत में अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा से टक्कर लेगी।

Image Created By Google

Honda कंपनी ने अपनी इस नई कार Honda SUV का टीजर जारी कर दिया है। 

Image Created By Google

Honda SUV में आपको कोई भी डीजल पावरट्रेन नहीं मिलेगा, इसके अलावा आपको इसमें पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड इंजन का उपयोग हो सकता है।

Image Created By Google

कम्पनी ने इस नयी कार के डिजाइन में केई बड़ी कारों की झलक दिखाई है ऐसा कहे कि इसकी फीचर बड़ी कारों से मिलते जुलते हैं।

Image Created By Google

Honda कंपनी का कहना है कि यह कार आने वाले युवाओं के लिए बहुत ही कंफर्टेबल होगी और इसका डिज़ाइन लाइट टाइम चलने के लिए बनाया गया है।

Image Created By Google

Honda SUV के टीजर से पता चलता है कि कार में एलईडी डीआरएल को हेडलैम्प्स के ऊपर प्लेस किया गया है।

Image Created By Google

इस नयी कार में आपको एक मल्टी-ग्रिल के साथ क्रोम बार, एक सिग्नेचर ग्रिल के साथ बड़ा रैप-अराउंड हेडलैंप और दो हेडलैंप के के बीच में कंपनी की बैजिंग मिलने वाली है।

Image Created By Google

Honda SUV में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, साथ ही 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प दिया गया है।

Image Created By Google

NEXT: Maruti Suzuki Fronx स्टाइल के मामले में सबसे अलग, लॉन्च से पहले सारी डिटेल देखें