मेड इन इंडिया के तहत कितना सस्ता मिलेगा iPhone 15 भारतवासियों को?
भारत में हर मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल तैयार करा रही हैं जिसका फायदा सीधे तौर पर मोबाइल खरीदने वालों को होने वाला है।
Apple कम्पनी अगले महीने iPhone 15 मोबाइल लांच करने जा रही है।
मेड इन इंडिया के तहत भारत में बन रहे आईफोन को अब कम्पनी अन्य देशों में निर्यात करने की सोच रही है।
भारत से निर्यात का मतलब है कि कम्पनी कम समय में अन्य देशों में 'आईफोन 15' की जरूरत को पूरा किया जा सकें।
एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि क्या अब भारत में आईफोन 15 की कीमत कम होगी।
भारत में आईफोन 15 का प्रोक्शन बहुत जोरों से हो रहा है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि iPhone 15 की कीमत कम होगी।
अपने में आईफोन 15 का असेंबल करने का मतलब है कि कम समय में ज्यादा लोगों को आईफोन की डिलीवरी कराना है।
दुनिया भर में लांच के साथ ही भारत में भी लोगों को अब आईफोन 15 लेने के लिए इन्तजार करना नहीं होगा।
NEXT:
Apple iPhone 15 Pro Max camera will make DSLR fail! details leaked
CLICK HERE