आपको जानकर हैरानी होगी कि एक व्यक्ति को समोसे ऑनलाइन मंगवाने के चक्कर में डेढ़ लाख चुना लग गया।

Image Created By Google

पीटीआई की एक रिपोर्ट माने तो मुम्बई में किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल के डॉक्टर ने पिकनिक पर जाने के लिए।

Image Created By Google

इन्होंने 25 प्लेट समोसे ऑर्डर करने के लिए गुरुकृपा नाम के एक रेस्टोरेंट पर अपना ऑर्डर दिया।

Image Created By Google

ऑर्डर देने के बाद रेस्टोरेंट कर्मचारी ने उनसे 1500 रुपए एडवांस ऑनलाइन करने को कहा।

Image Created By Google

कुछ समय बाद डॉक्टर साहब के whatsapp नंबर पर समोसे का आर्डर की डिटेल और 1500 जमा होने का मैसेज आता है।

Image Created By Google

इस whatsapp मैसेज में उनसे एक ट्रांजेक्शन आईडी बनाने का कहा जाता है।

Image Created By Google

यह देखकर डॉक्टर साहब उसके कहने पर एक ट्रांजेक्शन आईडी बनाने लगते हैं।

Image Created By Google

इस दौरान उनके अकाउंट से 28,807 रुपए कट जाने का मैसेज आया। वह समझ जाते हैं कि कुछ गड़बड़ है।

Image Created By Google

वह अपने अकाउंट को जब तक ब्लॉक करते हैं तब तक उनके अकाउंट से 1.4 लाख रुपए कट जाता है। 

Image Created By Google

NEXT: पढ़ने की उम्र में मोबाइल की लत! यह देश स्‍मार्टफोन, टैब और स्‍मार्टवॉच बैन कर रहा है