भारत में इन दिनों खुशीयों का त्योहार मनाया जा रहा है। IPL भारत में हर साल त्योहार के रूप में मनाया जाता है।

Image Created By Google

भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वजह से BCCI को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।

Image Created By Google

आईपीएल 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया।

Image Created By Google

इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

Image Created By Google

अर्शदीप ने इस मैच में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Image Created By Google

इस मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप ने तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। अर्शदीप की इस गेंद में इतनी स्पीड थी कि मिडिल स्टंप ही टूट गया।

Image Created By Google

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर नेहर वढेरा भी चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। इस गेंद पर भी स्टंप टूट गया।

Image Created By Google

इस मैच में अर्शदीप ने जो दो स्टंप तोड़े उसके चलते बीसीसीआई को लाखों का नुकसान हो गया। 

Image Created By Google

एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। इस हिसाब से अर्शदीप ने बीसीसीआई का 50 से 70 लाख का नुकसान कर दिया है।

Image Created By Google

क्या सच मे 1 करोड़ की इस महंगी कार ने बचा दी ऋषभ पंत की जान