IPL 2023: खबर आ रही है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 28 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल से बैन किए जा सकते हैं।

Image Created By Google

28 मई को CSK और GT के बीच IPL 2023 Final मैच खेला जाना है।

Image Created By Google

इस बीच एक खबर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा में चल रही है कि क्या एमएस धोनी IPL 2023 Final मैच में बैन रहें सकते हैं।

Image Created By Google

महेंद्र सिंह धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 में अंपायर से बहस करते दिखे थे जिस वजह से मैच 4 मिनट तक रोका गया था।

Image Created By Google

धोनी अंपायर से बहस इसलिए कर रहे थे ताकि वह मथीशा पथिराना से गेंदबाजी करवा सके।

Image Created By Google

इससे पहले भी धोनी (MS Dhoni) उन्हें स्लो ओवर रेट का दोषी भी पाया गया था।

Image Created By Google

इस मामले के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि धोनी पर एक्शन लिया जाएगा या नहीं।

Image Created By Google

एमएस धोनी को अंपायर द्वारा काफी बातें बताने के बाद पथिराना को गेंदबाजी की अनुमति मिली।

Image Created By Google

NEXT: शुभमन गिल का सबसे बड़ा कांटा हटा, ऑरेंज कैप उनके नाम होने से कोई नहीं रोक सकता!