टेक ब्रांड आईटेल ने आज भारतीय बाजार में अपना नया कम बजट मोबाइल फोन iTel P40 लॉन्च किया है।
Image Created By Google
कंपनी दावा करती हैं कि यह 6000mAh बैटरी वाला फोन एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह फोन 57 दिन का स्टैंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखता है।
Image Created By Google
iTel P40 की कीमत 7,699 रुपये रखी गई है इतनी कम में इस मोबाइल के फीचर काफी जबरदस्त है।
Image Created By Google
iTel P40 स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.6 इंच की लार्ज एचडी+ डिस्प्ले होगी। जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करेंगी।
Image Created By Google
मोबाइल में UNISOC SC9863A आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो काफी फास्ट काम करता है।
Image Created By Google
कंपनी ने iTel P40 फोन में एंड्रॉयड 12 गो एडिशन का इस्तेमाल किया है। जिस वजह से ऐप्स कम स्टोरेज, कम रैम और हल्के प्रोसेसर पर भी स्मूथ काम करती है।
Image Created By Google
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Image Created By Google
यह स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18w का फास्ट चार्जर दिया गया है।
Image Created By Google
Itel कम्पनी फ्री में स्क्रीन रिप्लेस कराने की गांरटी भी देती हैं लेकिन शर्त लागू है।
Image Created By Google
NEXT:
OMG! लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord CE 3 Lite के सभी फीचर्स लीक
CLICK HERE